दोस्तों यदि आप एक कंप्यूटर के स्टूडेंट है तो आपने कभी भी कंप्यूटर के इतिहास से सम्बंधित जानकारी को जाना होगा तो उन्हीं जानकारी में आपने NAPIER BONES का भी नाम सुना होगा।
NAPIER BONES क्या है?
NAPIER BONES के कैलकुलेशन करने की एक मशीन है जिसका निर्माण JOHN NAPIER नाम के एक वैज्ञानिक ने स्कॉटलैंड में वर्ष 1617 में किया गया था इस मशीन बनाने का उद्देश्य केवल कैलकुलेशन सम्बंधित कार्य को पूरा करना था इस मशीन के निर्माण होने से गुडा (Multiply) करने की कार्य विधि काफी सरल हो गई थी मशीन को बहुत सी प्रकार की रोड़ों से मिलकर बनाया गया था इन रोड़ों को मशीन में इस प्रकार से फीट किया जाता था जिससे इसमें आसानी से गुणा टेबल फीट हो जाये।
कुछ लोग मानते है की इस मशीन को बनाने के लिए हाथियों की हड्डी का इस्तेमाल किया गया था और इन हड्डियों पर कुछ नंबरों की भी छपाई की गई थी ।
कुछ लोग मानते है कि इस मशीन का निर्माण JOHN NAPIER ने किया था इसलिए इस मशीन का नाम NAPIER BONES रखा गया था।
ध्यान दें – दोस्तों NAPIER BONES क्या है अब भी आप शब्दों में नहीं समझे है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने NAPIER BONES से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से NAPIER BONES से सम्बंधित जानकारी ले सकते है
Thank you sir for the best information thanks again.