You are currently viewing NAPIER BONES क्या है और NAPIER BONES का इतिहास क्या है?

NAPIER BONES क्या है और NAPIER BONES का इतिहास क्या है?

दोस्तों यदि आप एक कंप्यूटर के स्टूडेंट है तो आपने कभी भी कंप्यूटर के इतिहास से सम्बंधित जानकारी को जाना होगा तो उन्हीं जानकारी में आपने NAPIER BONES का भी नाम सुना होगा। 

NAPIER BONES क्या है?

NAPIER BONES के कैलकुलेशन करने की एक मशीन है जिसका निर्माण JOHN NAPIER नाम के एक वैज्ञानिक ने स्कॉटलैंड में वर्ष 1617 में किया गया था इस मशीन बनाने का उद्देश्य केवल कैलकुलेशन सम्बंधित कार्य को पूरा करना था इस मशीन के निर्माण होने से गुडा (Multiply)  करने की कार्य विधि काफी सरल हो गई थी मशीन को बहुत सी प्रकार की रोड़ों से मिलकर बनाया गया था इन रोड़ों को मशीन में इस प्रकार से फीट किया जाता था जिससे इसमें आसानी से गुणा टेबल फीट हो जाये।

कुछ लोग मानते है की इस मशीन को बनाने के लिए हाथियों की हड्डी का इस्तेमाल किया गया था और इन हड्डियों पर कुछ नंबरों की भी छपाई की गई थी ।

कुछ लोग मानते है कि  इस मशीन का निर्माण JOHN NAPIER ने किया था इसलिए इस मशीन का नाम NAPIER BONES रखा गया था।

ध्यान दें – दोस्तों NAPIER BONES क्या है अब भी आप शब्दों में नहीं समझे है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने NAPIER BONES से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से NAPIER BONES से सम्बंधित जानकारी ले सकते है 

ABACUS क्या है और इसका इतिहास क्या है और यह किस काम आता है
भारतीय सुपर कंप्यूटर का इतिहास क्या है और देश का पहला सुपर कंप्यूटर
Generation Of Computer in Hindi
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has One Comment

  1. Shalu

    Thank you sir for the best information thanks again.

Leave a Reply