Contents
कुछ लोग का कहना होता की हमारे पास कभी-कभी ऐसी पीडीऍफ़ फाइल आ जाती है जिसके अंदर हम पेज बदलना चाहते है पीडीऍफ़ फाइल अंदर वो पेज आगे हो सकता है पीछे हो सकता है या फिर बिच में हो सकता है तो कैसे हम पीडीऍफ़ फाइल के अंदर से किसी भी पेज को बदल सकते है वो भी मोबाइल फ़ोन से आखिर क्या है तरीका तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की PDF File Page Replace कैसे करे मोबाइल फ़ोन से?
PDF File Page Replace करने के लिए इन स्टेप का उपयोग करे-
पहले पीडीऍफ़ फाइल में उस पेज को डिलीट करे जिसे बदलना कहते है.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम एप्प ओपन करे.
- गूगल क्रोम एप्प ओपन होने के बाद आपको गूगल सर्च में एक वेबसाइट को सर्च करे वेबसाइट का नाम है smallpdf.com आप जैसी ही smallpdf.com सर्च करेगें और फिर Ok करे आपके सामने इस वेबसाइट का लिंक आ जायेगा.
- आप उस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट करे वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको नीचे See All PDF Tools दिखाई देगा आप उस क्लिक करे.
- See All PDF Tools पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ से सम्बंधित काफी टूल्स आयेगें इन्हीं टूल्स में आपको Delete PDF Pages टूल मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
- Delete PDF Pages टूल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ब्लेंक डायलॉग बॉक्स आएगा यहां से आप वो पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करे जिस पीडीऍफ़ फाइल के अंदर से पेज Replace करना है.
- फाइल अपलोड करने के बाद आपको इसके अंदर से वो पेज डिलीट करना है जिस पेज को आप Replace करना चाहते है पेज डिलीट होने के बाद आपको नीचे दिए Apply Changes ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- Apply Changes ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने फाइल डाउनलोड का ऑप्शन आ जायेगें आप इस फाइल को डाउनलोड कर लिजिये।
अब आप उस पेज की पीडीऍफ़ बनाये जिसे आप पीडीऍफ़ फाइल में रखना चाहते है.
- फाइल डाउनलोड होने के बाद फिर से आप अपने मोबाइल फ़ोन में smallpdf.com वेबसाइट ओपन करे वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको See All PDF Tools पर क्लिक करना है और फिर एक और टूल को सेलेक्ट करे जिस टूल का नाम है Jpg To PDF.
- Jpg To PDF टूल में ओपन होने के बाद आपको इसके अंदर वो फोटो या इमेज अपलोड करना है जिसे आप पीडीऍफ़ फाइल के अंदर Replace पेज की जगह रखना चाहते है फोटो या इमेज अपलोड होने के बाद उसकी आप पीडीऍफ़ फाइल बनाये .
- पीडीऍफ़ फाइल बनने के बाद अब आपको उस फोटो या इमेज की पीडीऍफ़ फाइल को मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करे.
अब आपको दोनों डाउनलोड पीडीऍफ़ फाइल को Merge करना है.
- पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होने के बाद अब आपको एक और वेबसाइट ओपन करनी होगी आपको फिर गूगल क्रोम एप्प ओपन करना है और फिर गूगल में सर्च करना है ilovepdf.com आप इस वेबसाइट को सर्च करेगें तो इसका लिंक ऊपर ही आपके सामने आ जायेगा आप इसके लिंक पर क्लिक करे.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल से सम्बंधित इस वेबसाइट पर काफी टूल्स आ जायेगें इन्हीं टूल्स में आपको Merge PDF टूल दिखाई देगा आपको इस टूल को ओपन कर लेना है.
- Merge PDF टूल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का डायलॉग बॉक्स आ जायेगा.
- अब आपको दोनों पीडीऍफ़ फाइल को इसके अंदर अपलोड करना है पहली पीडीऍफ़ जो आपने पेज डिलीट किया था और दूसरी पीडीऍफ़ फाइल जो आपने फोटो या इमेज की पीडीऍफ़ फाइल बनाई थी.
- दोनों फाइल अपलोड करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल को Merge करे पीडीऍफ़ फाइल Merge होने के बाद आपको Merge पीडीऍफ़ को डाउनलोड करके मोबाइल फ़ोन में ओपन करे आप जब पीडीऍफ़ फाइल ओपन करेगें तो आपका पीडीऍफ़ फाइल के अंदर जो पेज आपने डिलीट किया था उस पेज की जगह आपका फोटो या इमेज वाला पेज उसकी जगह आ जायेगा तो इस तरह से हम पीडीऍफ़ फाइल के पेज को बदलते है।
दोस्तों PDF File Page Replace कैसे करे मोबाइल फ़ोन से इसका हमने आपके लिए एक वीडियो भी तैयार कर दिया है क्योंकि इस तरह की जानकारी शब्दों में ज्यादा ठीक से समझ नहीं आती है अगर आपको कोई भी स्टेप ठीक से समझ नहीं आई हो तो आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है.
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
PDF File Page Replace करने की कब जरुरत पड़ती है?
दोस्तों क्या होता है की जब हम पीडीऍफ़ फाइल बनाते है तो इसके अंदर कुछ ऐसा पेज जुड़ जाता है जिसे हम नहीं रखना चाहते है या फिर उस पर्टिकुलर पेज की उस पीडीऍफ़ फाइल के अंदर डिमांड नहीं होती है तो इस स्थति में पीडीऍफ़ फाइल के अंदर पेज को Replace किया जाता है
मानों की आपके पास एक पीडीऍफ़ फाइल है प्रोडक्ट से सम्बंधित उनमें से कुछ प्रोडक्ट की डिटेल बदल गई है पीडीऍफ़ फाइल के अंदर किसी पेज की तो आप पूरी पीडीऍफ़ फाइल बनाने की वजाये आप उस पर्टिकुलर पेज को बदल देगें जिससे आपका काम जल्दी हो जायेगा तो दोस्तों और भी कंडीशन होती है जिसकी वजह से हम अपने पीडीऍफ़ फाइल के अंदर पेज को Replace करते है।