Verse Widget क्या है Gutenberg Editor में और कैसे यूज़ करे?

दोस्तों आपने वर्डप्रेस गुटेनबर्ग एडिटर के विद्गेट्स में Verse Widget जरूर देखा होगा तो आपने कभी जानने की यह कोशिश की है की Verse Widget क्या है Gutenberg Editor में और कैसे यूज़ करे क्या है तरीका तो फिर आइये जानते है –

Verse Widget क्या है?

दोस्तों अगर आपका वर्डप्रेस ब्लॉग कविता से सम्बंधित है जिसमें आप कवितायेँ टाइप करते है और आप अपनी पोस्ट को इस तरह से Show कराना चाहते है जिस तरह किसी किताब में कवितायें लिखी होती है तब आप वर्डप्रेस गुटेनबर्ग एडिटर में Verse Widget यूज़ करेगें Verse Widget आपको कवितायें टाइप करना का फॉर्मेट देता है जब भी आप ब्लॉग में कवितायेँ लिखे तो आप अपनी साइट में Verse Widget जरूर यूज़ करे

अगर दोस्तों आपको कोई स्पेशल जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखनी है और साइट पर दिखानी है तो आप Verse Widget इस कंडीशन में भी वर्डप्रेस गुटेनबर्ग एडिटर में यूज़ कर सकते है.

Verse Widget कैसे यूज़ करे?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस में उस पेज या पोस्ट को ओपन करे जिस पेज या पोस्ट में आपको Verse Widget यूज़ करना है.
  • पेज या पोस्ट ओपन होने के बाद आपको पेज या पोस्ट के उस एरिया को सेलेक्ट करना है जिस एरिया में आप Verse Widget यूज़ करना है.
  • एरिया सेलेक्ट करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में गुटेनबर्ग एडिटर में काफी सारे विद्गेट्स दिखाई देगें इन्हीं Widgets में आपको Verse Widget दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके Verse Widget इन्सर्ट कराये.
  • Verse Widget इन्सर्ट करने के बाद आप इसके अंदर अपना कंटेंट टाइप करे आप यदि कंटेंट कॉपी पेस्ट करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते है.
  • Verse Widget में आप लिखे कंटेंट में कलर डाल सकते है, लिंक बना सकते है, टेक्स्ट अलाइन कर सकते है और टेक्स्ट बोल्ड एंड इटैलिक भी कर सकते है.

दोस्तों Verse Widget क्या है Gutenberg Editor में और कैसे यूज़ करे इसका हमने एक पूरा वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो टुटोरिअल की हेल्प लेकर Verse Widget को और भी अच्छे से जान सकते है और उसका यूज़ करना भी सीख सकते है.

Spread the love

Leave a Comment