CHECK URL
इंटरनेट पर सुरक्षित वेबसाइट की सबसे पहली पहचान होती है उस वेबसाइट का URL यदि आप इंटरनेट पर किसी भी अंजनी वेबसाइट का उपयोग करे तो उस वेबसाइट का URL की जाँच जरूर करे ध्यान दें की उस वेबसाइट का यूआरएल https:// या http शुरू हो यदि इस तरह से वेबसाइट का URL शुरू ना हो तो उस वेबसाइट को ध्यान से यूज़ किजिये।
CHECK TRUST DOMAIN
इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट की दूसरी पहचान होती है उसका TRUST डोमेन नेम यदि किसी भी वेबसाइट का डोमेन नेम ट्रस्ट है जैसे की .COM, .IN, .CO.IN, .EDU, .ORG तो यह एक सुरक्षित वेबसाइट है लेकिन इस डोमेन के अलावा कुछ अन्य डोमेन भी है हम उन्हें भी असुरक्षित नहीं कह सकते है लेकिन कहने का मतलब है की ऐसे डोमेन नेम वाली वेबसाइट पर आप विजिट करे जिसे इंटरनेट पर थोड़ी-बहुत पब्लिक जानती हो।
ध्यान दें – आप कभी भी इंटरनेट पर अंकों वाले डोमेन नेम वाली वेबसाइट पर कभी-भी विजिट ना करे अंक जैसे – 254242.
CHECK SSL
ज्यादातर आप ग्रीन ताले वाली वेबसाइट का इंटरनेट पर उपयोग करे क्योंकि गूगल भी उन वेबसाइट को ज्यादा सुरक्षित मानता है जिस वेबसाइट में ग्रीन ताला लगा होता है।
ध्यान दें – यदि आप इंटरनेट पर कोई पैमेंट /ऑनलाइन रुपयों से सम्बंधित कार्य करे तो किसी भी वेबसाइट का ग्रीन ताला और URL जरूर ध्यान से CHECK करे.
CHECK CONTENT
आप कभी भी इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट का उपयोग ज्यादा ना करे जो वेबसाइट भारी मात्रा में एडल्ट कंटेंट इंटरनेट के यूजर को देती होयदि आप इंटरनेट पर एडल्ट कंटेंट वाली वेबसाइट का उपयोग करना चाहते है तो हमेशा उस एडल्ट कंटेंट वाली वेबसाइट का उपयोग करे जो वेबसाइट इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो जिसका डोमेन नाम TRUST और URL सभी वेबसाइट जैसा हो।
CHECK POPUP DIALOG BOX
आप इंटरनेट पर हमेशा उस वेबसाइट का उपयोग करे जिसमें कम POPUP DIALOG BOX मेनू आते है
यदि इंटरनेट पर आप ऐसी वेबसाइट का उपयोग रहे है जसमे हर 1 या 2 मिनट में POPUP DIALOG BOX आता है आपको FACEBOOK या GMAIL खोलने की कहता है तो आप ऐसी वेबसाइट से कही भी FACEBOOK, GMAIL ID कभी ना खोलना, क्योंकि यह एक PHISHING भी होती है जो इंटरनेट पर लोगों को फसाती है और उसके अकाउंट को हैक करती है
आप केवल पॉपुलर और सुरक्षित वेबसाइट के POPUP DIALOG BOX से FACEBOOK, GMAIL ID खोल सकते है लेकिन खोलने से पहले वेबसाइट को अच्छी तरह से जान ले।