Contents
साइट की Backline कैसे चेक करे किस साइट पर हमारी साइट की Backline बनी है-How to check the backline of the site, on which site the backline of our site is made?
दोस्तों कुछ ऐसे नये ब्लॉगर होते है जो ब्लॉग्गिंग अभी-अभी करना सीख ही रहे होते है उन्होंने ने अपने ब्लॉग का SEO करने के लिए कुछ साइट पर Backline बनाई है तो वो जानना चाहते है की हमारी वेबसाइट की किस साइट पर Backline बनी है कैसे हम चेक कर सकते है यह सब कहां मिलता है
साइट की Backline चेक करने का फंक्शन टूल क्या है तरीका तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे यूजर को बतायेगें की साइट की Backline कैसे चेक करे किस साइट पर हमारी साइट की Backline बनी है तो आइये फिर जानते है?
सबसे पहले बात करते है की साइट की Backline चेक करने की जरुरत हमें कब होती है?
दोस्तों जब हम किसी साइट पर अपनी साइट की Backline बनांते है तो हम जानना चाहते है जिस साइट पर हमने Backline बनाई है क्या उस साइट पर Backline बनी है की नहीं तो हम कैसे यह सटीक तरीके से Backline चेक कर सकते है एक अच्छे टूल की हेल्प से
क्योंकि बहुत से ऐसे टूल है जो साइट की Backline चेक करके आपको आपकी साइट की Backline की जानकारी देता है लेकिन आपके मन में सवाल चलता रहता है की यह जानकारी सही बताई गई है की नहीं तो दोस्तों Backline चेक करने का हर Search Console में एक फक्शन मौजूद होता है अगर आप उस फंक्शन पर जाकर Backline चेक करते है तो आपको सटीक जानकारी मिलेगी की आपकी साइट की Backline किस-किस साइट पर है.
साइट की Backline कैसे चेक करे?
हम आपको गूगल सर्च कंसोल में बतायेगें की साइट की Backline कैसे चेक करे।
Step 1 – सबसे पहले आप अपने गूगल सर्च कंसोल के डेशबोर्ड में लॉगिन हो जाये।
Step 2 – गूगल सर्च कंसोल ओपन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Link फंक्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 3 – Link फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर चार लिस्ट बॉक्स मिलेगें जिसमें आपको दिखाई देगा
- External Links
- Top LInked Pages
- Top linking sites
- Top Llnking Text
Step 4 – आपको इन चारों ऑप्शन में केवल Top linking sites पर ऑप्शन पर क्लिक करना है आप जैसे ही Top linking sites पर क्लिक करेगें तो आपको यहां पर कुछ साइट दिखाई देगीं यह वो साइट है जिन साइट पर आपने अपनी साइट की Backline बनाई है वो सभी साइट आपको यहां दिख जायेगीं जिन साइट पर वर्तमान में आपकी साइट को Backline मिला है.
ध्यान दें – अगर Top linking sites ऑप्शन में आपको कोई भी साइट नहीं देखे तो आप समझ जाये की आपकी साइट की Backline अभी किसी भी साइट पर नहीं बनी है।
साइट की Backline कैसे चेक करे किस साइट पर हमारी साइट की Backline बनी है इससे सम्बंधित हमने आपके लिए एक पूरा वीडियो तैयार कर दिया है आप अपनी साइट की Backline चेक करने करने से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है.
Very useful to…keep sharing such articles…