दोस्तों कुछ यूजर का कहना होता है की जब हमें Homecredit Bajaj जैसे लोन एप्प की क़िस्त जमा करना होती है तो हम किसी ऑनलाइन दुकान पर जाते जहां हम अपनी Homecredit Bajaj जैसे लोन एप्प की क़िस्त जमा करते है क़िस्त जमा करने पर ऑनलाइन दुकान वाला हमसे काफी रूपये चार्ज करता है
और इससे हमारा काफी समय भी ख़राब होता है और साथ ही साथ ऑनलाइन वालों की दुकान भी काफी दूर होती है तो हम PhonePe App में Homecredit Bajaj जैसे लोन एप्प की क़िस्त कैसे जमा करे क्या है तरीका तो आइये फिर जानते है–
Step 1 – सबसे पहले आप PhonePe एप्प ओपन करे और पिन डालकर लॉगिन हो जाये।
Step 2 – PhonePe एप्प ओपन होने के बाद आपको Loan Repayment ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 3 – Loan Repayment ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो All Billers दिखाई देगा जिसमे आपको Loan कंपनी के नाम दिखाई देगें जैसे –
- Bajaj Finance LTD
- HDB Financial Services Limited
- Home Credit
- IIFL Finance
- Jana Small Finance
- L and T Financial Services
- Muthoot Finance
बहुत से अप्प आ जायेगें आपने किस कंपनी से Loan लिए और जिसका आप क़िस्त जमा करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
Step 4 – Loan एप्प कंपनी पर क्लिक करने के बाद आपसे यह Loan Number पूछेगा आप इसके अंदर Loan Number डालदे।
Step 5 – Loan Number डालने के बाद निचे “Confirm” बटन आएगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 6 – “Confirm” बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका Loan नंबर और नाम आ जायेगा फिर आपको Pay Button पर क्लिक करना है.
Step 7 -Pay Button पर क्लिक करने के बाद आपको UPI पिन डालकर अपने Loan इनस्टॉल जमा कर सकते है.
दोस्तों PhonePe App में लोन एप्प की क़िस्त कैसे जमा करे अगर आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प से अपनी किसी भी Loan की क़िस्त जमा कर सकते है।