एक्सेल में Find Formula क्या है Find Formula एक्सेल शीट में कैसे यूज़ करे?

एक्सेल में Find Formula क्या है Find Formula एक्सेल शीट में कैसे यूज़ करे – What is Find Formula in Excel How to Use Find Formula in Excel Sheet?

दोस्तों बहुत से एक्सेल यूजर जब एक्सेल के फार्मूला मेनूबार में जाते है तो उनको Find Formula दिखता कुछ यूजर इस Find Formula के बारे में जानना चाहते की आखिर एक्सेल शीट में Find Formula क्या है Find Formula क्या है Find Formula एक्सेल शीट में कैसे यूज़ करे इस फार्मूला को यूज़ करने की कब जरुरत पड़ती है तो फिर आइये जानते है Find Formula के बारे में?

Find Formula क्या है?

दोस्तों एक्सेल शीट में Find Formula Find फंक्शन के जैसा काम नहीं करता है इस फार्मूला को केवल एक्सेल शीट में किसी भी शब्द की पोजीशन निकालने के लिए यूज़ किया जाता है  जब यूजर एक्सेल शीट में कोई सेंटेंस लिखता है तो उस सेंटेंस में कौनसा शब्द किस पोजीशन पर है तो यह जानने के लिए हम शीट के अंदर Find Formula लगायेगें

उदहारण – आपने शीट के अंदर “basic computer hindi” सेंटेंस लिखा है और आप इस सेंटेंस में C की पोजीशन निकालना चाहते है की C किस पोजीशन पर टाइप है जैसे 4 , 6 या 8 तो आप जैसे ही Find Formula लगायेगें तो आपके सेंटेंस में से पर्टिकुलर शब्द की पोजीशन निकल आएगी।

Find Formula Syntex – =Find (First Cell,Second Cell) Enter Button

Find Formula एक्सेल शीट में कैसे यूज़ करे?

सबसे पहले आप अपने माउस कर्सर वहां ले जाओ जहां आपको सेंटेंस में से किसी शब्द की पोजीशन निकालनी है.

फिर आप =Find लिखे फिर ( ब्रैकेट ओपन करे और सेलेक्ट करे उस सेल को जिस सेल में सेंटेंस के किसी भी सब्द की पोजीशन निकालनी है और फिर , कॉमा लगाए और फिर सेंटेंस वाले सेल को सेलेक्ट करे और फिर ) ब्रैकेट बंद कर दे और फेर Enter बटन दबाये एंटर बटन दबाते है आपके फार्मूला का रिजल्ट निकल आ जायेगा

तो इस तरह से आप एक्सेल से में Find फार्मूला के द्वारा किसी भी सेंटेंस से किसी भी शब्द की पोजीशन निकाल सकते है अगर आपको यह जानकारी शब्दों में समझ नहीं आये तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं हमने Find फार्मूला यूज़ करने से सम्बंधित एक वीडियो पहले से ही तैयार कर दिया है आप इस वीडियो को हेल्प ले सकते है Find फार्मूला उसे करने के लिए 

Spread the love

Leave a Comment