Corel Draw के अंदर Pen Tool उपयोग किसी भी प्रकार की डिज़ाइन और शेप बनाने के लिए किया जाता है Corel Draw के अंदर Pen Tool Poly line tool जैसे कार्य करता है
जब हम Corel Draw के अंदर किसी भी प्रकार की डिजाइनिंग या कोई शेप बनाने के लिए इस Tool को सेलेक्ट करते है और माउस का लेफ्ट बटन प्रेस किये हुये ड्रैग करते है तो यह पेज पर लाइन खीचता रहता है हम पेज के किसी भी एरिया में जायें तो यह टूल अपनी लाइन को उस एरिया तक लेकर जाता है और लाइन को ब्रेक नहीं करता है
कहने का मतलब आप इस टूल को सेलेक्ट करके आप पेज के किसी भी एरिया पर जायेगे ये वहां-वहां लाइन खीचता चलता जायेगा और यदि आपको इस लाइन को तोडना (ब्रेक ) करना है तो आप माउस को लेफ्ट बटन को एकसाथ दो बार क्लिक कर दें ऐसा करते है आपकी Pen Tool की लाइन ब्रेक हो जायेगी बस Corel Draw के अंदर Pen Tool का उपयोग इसी प्रकार किया जाता है
“ध्यान दें – यदि आपको फिर भी Corel Draw के अंदर Pen Tool का उपयोग करना नहीं आया तो इसमें कोई चिंता करने की बात नहीं हमने इस टूल से सम्बंधित आपके लिए एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके Pen Tool का उपयोग करना सिख जायेगें.”