Contents
- 1 धीमी स्पीड
- 2 कंप्यूटर या लैपटॉप का पॉवर बटन दबाने के बाद कंप्यूटर या लैपटॉप देर से चालू होना
- 3 कंप्यूटर या लैपटॉप के प्रोग्राम पर क्लिक कर देने के बाद प्रोग्राम देर से चालू होना
- 4 कंप्यूटर या लैपटॉप चलते-चलते रुकना/ Hang होना
- 5 Mouse का Pointer
- 6 कंप्यूटर या लैपटॉप में प्रोग्राम Install और Uninstall ना होना-
- 7 अनावश्यक फाइल या फोल्डर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने आप आना-
दोस्तों आप जब अपने कंप्यूटर का उपयोग करते हो तो आप कंप्यूटर की धीमी गति को अच्छी तरह से जान पाते हो आपको कुछ समझ नहीं आता की मेरा कंप्यूटर क्यों इतने धीमी गति से चल रहा कंप्यूटर में ना जाने ऐसे कौनसे लक्षण आ गये है जिसकी वजह से हमारा कंप्यूटर धीमी गति से चल रहा है।
धीमी स्पीड
यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड पहले से काफी धीमी हो गयी तो आप समझ लेना की आपके कंप्यूटर या लैपटॉप Virus की चपेट में आ गया है, क्योंकि Virus हमेशा कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड को धीमा कर देता है.
कंप्यूटर या लैपटॉप का पॉवर बटन दबाने के बाद कंप्यूटर या लैपटॉप देर से चालू होना
जब आप कंप्यूटर का पॉवर बटन को दबाते हो तो पॉवर बटन दबाने के बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की बूटिंग प्रोसेस काफी देर तक चलती और आपका कंप्यूटर या लैपटॉप काफी देर बाद चालू होता है तो आप समझ लेना की आपके कंप्यूटर में Virus आ गया है.
कंप्यूटर या लैपटॉप के प्रोग्राम पर क्लिक कर देने के बाद प्रोग्राम देर से चालू होना
यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के प्रोग्राम पर क्लिक कर देने के बाद यदि आपका प्रोग्राम काफी देर बाद चालू हो रहा है तो आप समझ जाना की आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Virus है.
कंप्यूटर या लैपटॉप चलते-चलते रुकना/ Hang होना
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम कर रहे है तो आपका कंप्यूटर या लैपटॉप काम करते समय रुक (Hang) रहा है तो आप समझ जाना की आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Virus आ चुका है.
Mouse का Pointer
यदि आपके Mouse का Pointer आपके हिसाब से इधर-उधर नहीं चल रहा है तो आप समझ जाना की आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Virus Install हो गया है.
कंप्यूटर या लैपटॉप में प्रोग्राम Install और Uninstall ना होना-
यदि आपके कंप्यूटर में कोई भी प्रोग्राम ना तो Install हो रहा और ना ही Uninstall है तो आप समझ जाना आपका कंप्यूटर या लैपटॉप Virus की चपेट में आ गया है.
अनावश्यक फाइल या फोल्डर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने आप आना-
यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने आप फाइल या फोल्डर बन गए है जिसका कलर, साइज़, Design अजीबो- गरीब है तो आप समझ जाना आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Virus आ गया है.