YouTube एक लाख व्यूज पर कितने रुपए देता है?

यूट्यूब एक लाख व्यूज पर कितने रुपये देता है इसका कोई फिक्स नहीं है क्योंकि यूट्यूब व्यूज पर पैसा नहीं देता है और ना ही सब्सक्राइबर पर यूट्यूब पर पैसा केवल एड्स पर मिलता है आपके एक लाख व्यूज हो या फिर इससे ज्यादा या फिर इससे कम तो यूट्यूब इन व्यूज पर केवल एड्स रन कितना हुआ है उस हिसाब से पैसा क्रिएटर को देगा

अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर एक लाख व्यूज हो चुके है तो यूट्यूब उस वीडियो पर कितने विज्ञापन इम्प्रैशन हुए है कितने विज्ञापन पर क्लिक हुआ है उस हिसाब से यूट्यूब क्रिएटर को पैसा देगा

यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन आता है और व्यूअर उस पर क्लिक करता है तो विज्ञापन का जो क्लिक रेट होता है वो फिक्स नहीं होता है हर क्लिक का अपना-अपना रेट होता है उन सभी क्लिक का ध्यान में रखकर यूट्यूब वीडियो व्यूज पर पैसा अपने क्रिएटर को देता है इसके साथ-साथ सुपर थैंक्स या स्टीकर से मिला हुआ पैसा भी वीडियो में ऐड किया जाता है इसलिए यह बताना काफी जटिल है की यूट्यूब एक लाख व्यूज पर कितने पैसा देता है

यूट्यूब पर हर क्रिएटर ने अपने वीडियो पर एक लाख व्यूज प्राप्त किये है तो उनका जो भी पैसा बना है वो एक अमाउंट ना होकर अलग-अलग अमाउंट होता है .

Spread the love

Leave a Comment