दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर हो और इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट और ब्लॉग है तो आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में Free SSL Certificate लेना चाहते हो और आप अपनी वेबसाइट /ब्लॉग में Free SSL Certificate जोड़ना चाहते हो तो आप कैसे Free SSL Certificate ले अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए.
दोस्तों क्या होता है जब हमारे पास वेबसाइट /ब्लॉग बनाने के लिए बजट कम होता है और हमारे पास केवल वेबसाइट होस्टिंग और डोमन नेम खरीदने के लिए ही रूपये होते है लेकिन हमारे पास वेबसाइट /ब्लॉग को सिक्योर दिखाने के लिए SSL Certificate खरीदने के लिए रूपये नहीं होते है तो ऐसी स्थति में हम अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में Free SSL Certificate जोड़ लेते है।
दोस्तों इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट/ब्लॉग है लाइव है जो वेबसाइट/ब्लॉग को सिक्योर दिखाने के लिए वेबसाइट/ब्लॉग के लिए Free SSL Certificate प्रोवाइड कराती यह Free SSL Certificate आपकी वेबसाइट को Paid SSL Certificate जैसी सर्विस देते है और आपकी वेबसाइट को सिक्योर करते है लेकिन ध्यान दें Free SSL Certificate लेने पर कभी-कभी वेबसाइट/ब्लॉग में थोड़ी बहुत प्रॉब्लम आती है यदि डोमन नेम DNS सेटिंग ठीक से नहीं हो पाती है तो वेबसाइट /ब्लॉग Free SSL Certificate की वजह से कभी-कभी कुछ समय के लिए एरर Show करते है लेकिन यह प्रॉब्लम कभी-कभी आती है.
ध्यान दें – आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में SSL Certificate जरूर लगाये Free SSL Certificate हो चाहे Paid SSL Certificate क्योंकि Google और अन्य सर्च इंजन में रैंकिंग फेक्टर में SSL Certificate को बहुत ज्यादा प्राथमिकता दे दी है अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में SSL Certificate नहीं लगाते तो आपको गूगल या अन्य सर्च इंजन में बिल्कुल भी रैंकिंग नहीं मिल पायेगी।
Free SSL Certificate देने वाली वेबसाइट का नाम –
वेबसाइट/ब्लॉग में Free SSL Certificate कैसे Add करे?
दोस्तों वेबसाइट/ब्लॉग में Free SSL Certificate कैसे Add यह जानकारी शब्दों में बताना हमारे लिए बिल्कुल संभव नहीं है हमने वेबसाइट/ब्लॉग में Free SSL Certificate Add करने से सम्बंधित जानकारी का एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे आप इस विडियो के माध्यम से वेबसाइट /ब्लॉग में वेबसाइट/ब्लॉग में Free SSL Certificate जोड़ना आसानी से सीख जायेगें और अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में Free SSL Certificate जोड़ सकते है
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे