सबसे पहले बात करते है कि वेबसाइट/ ब्लॉग में Broken Link Check करके Delete क्यों करना चाहिये ?
वेबसाइट या ब्लॉग में जब लिंक बने होते ही तो किसी कारण वेबसाइट/ब्लॉग में वो लिंक टूट जाते है लिंक टूटने मतलब यह होता है कि जब आप वेबसाइट/ब्लॉग में किसी लिंक पर क्लिक करते है तो लिंक पर क्लिक करने के बाद 404 Error आता है या फिर उसमें कोई कंटेंट नहीं दिखता उसे ही Broken Link कहा जाता है वेबसाइट/ब्लॉग में लिंक टूटेगा वही लिंक Broken Link बन जनता है
वेबसाइट /ब्लॉग में Broken Link वेबसाइट /ब्लॉग के लिए ठीक नहीं होते है यह आपके वेबसाइट/ब्लॉग के SEO [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ] को काफी प्रभावित करते है इसकी वजह से आपकी वेबसाइट/ब्लॉग की रैंक भी गिर सकती है आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के अंदर Broken Link को CHECK करके डिलीट कर सकते हो या फिर उस Broken Link लिंक को Fix भी कर सकते हो यह आप अपर निर्भर करता है कि आपको क्या करना है।
Broken Link कैसे चेक करे और Delete करे यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता रहे है हम आपको Broken Link कैसे Check करे और Delete करने से सम्बंधित जानकारी एक वीडियो के माध्यम से दे रहे है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे।