You are currently viewing Broken Link कैसे Check करे और Delete करे और क्यों करना चाहिये?

Broken Link कैसे Check करे और Delete करे और क्यों करना चाहिये?

  • Post category:SEO
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:1 mins read
  • Post author:
  • Post published:July 22, 2020

सबसे पहले बात करते है कि वेबसाइट/ ब्लॉग में Broken Link Check करके Delete क्यों करना चाहिये ?

वेबसाइट या ब्लॉग में जब लिंक बने होते ही तो किसी कारण वेबसाइट/ब्लॉग में वो लिंक टूट जाते है लिंक टूटने मतलब यह होता है कि जब आप वेबसाइट/ब्लॉग में किसी लिंक पर क्लिक करते है तो लिंक पर क्लिक करने के बाद 404 Error आता है या फिर उसमें कोई कंटेंट नहीं दिखता उसे ही Broken Link कहा जाता है वेबसाइट/ब्लॉग में लिंक टूटेगा वही लिंक Broken Link बन जनता है

वेबसाइट /ब्लॉग में Broken Link वेबसाइट /ब्लॉग के लिए ठीक नहीं होते है यह आपके वेबसाइट/ब्लॉग के SEO [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ] को काफी प्रभावित करते है इसकी वजह से आपकी वेबसाइट/ब्लॉग की रैंक भी गिर सकती है आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के अंदर Broken Link को CHECK करके डिलीट कर सकते हो या फिर उस Broken Link लिंक को Fix भी कर सकते हो यह आप अपर निर्भर करता है कि आपको क्या करना है। 

Broken Link कैसे चेक  करे और Delete करे यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता रहे है हम आपको Broken Link कैसे Check करे और Delete करने से सम्बंधित जानकारी एक वीडियो के माध्यम से दे रहे है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे। 

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply