6 Tarike Serial Number Dekhene Ke Computer Lapotp Me!

दोस्तों क्या आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर Serial Number देखना है लेकिन आपके कंप्यूटर लैपटॉप Serial Number नहीं दिखा रहा है या किसी कारणवश कंप्यूटर लैपटॉप में Serial Number नहीं दिख रहा है तो हम आपको 6 Tarike Serial Number Dekhene Ke Computer Lapotp बतायेगें-

1 – VBS Script से Serial Number कैसे देखे?

आप कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर VBS Script से Serial Number देख सकते है इसलिए आपको यह करना है –

Step 1 – सबसे पहले कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर एक Notepad फाइल बनाये और उस फाइल के अंदर नीचे दिए vbs Script को कॉपी करे और अपनी Notepad फाइल में पेस्ट कर दे।

VBS Script से Serial Number कैसे देखे

निचे दिया गया कोड support.microsoft.com वेबसाइट से Copy किया गया है

On Error Resume Next Dim strComputer strComputer = InputBox(“Enter the name of the computer:”) Set objWMIService = GetObject(“winmgmts:” & “{impersonationLevel=impersonate}!\\” & strComputer & “\root\cimv2”) Set colSMBIOS = objWMIService.ExecQuery (“Select * from Win32_SystemEnclosure”) For Each objSMBIOS in colSMBIOS MsgBox strComputer & “: ” & objSMBIOS.SerialNumber Next

Step 2 – पेस्ट करने के बाद Notepad फाइल को Save as  करे .vbs एक्सटेंशन के नाम से।

1 - VBS Script से Serial Number कैसे देखे?

Step 3 – फाइल Save as करने के बाद इस फाइल को ओपन करे ओपन करते ही आपके सामने एक छोटा पॉपअप डायलॉग बॉक्स आएगा उसके अंदर अपने कंप्यूटर लैपटॉप का नाम डाले और Ok करे

Serial Number कैसे देखे

Step 4 – Ok पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर लैपटॉप का Serial Number Show हो जायेगा।

Serial Number Show

ध्यान दें – आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप का नाम पता करने के लिए कण्ट्रोल पैनल में जाये जहां आपको “System” Icon दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे “System” Icon में आपको आपके द्वारा दिए कंप्यूटर लैपटॉप का नाम Show हो जायेगा।

2 – Command Prompt के द्वारा  Serial Number कैसे देखे?

इस लिंक पर क्लिक करे Command Prompt के द्वारा  Serial Number देखने पर

लिंक  👉 Serial Number कैसे देखे Serial Number देखना का तरीका क्या है?

3 – कंप्यूटर लैपटॉप के सर्च बार के द्वारा Serial Number कैसे देखे ?

कंप्यूटर लैपटॉप के टास्कबार सर्च बार में टाइप करे “Serial Number” और फिर “View Your Product Id” पर क्लिक करे “View Your Product Id” पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ जानकारी डिस्प्ले होगी उस जानकारी में आपको “Serial Number” दिख जायेगा।

कंप्यूटर लैपटॉप के सर्च बार के द्वारा Serial Number कैसे देखे

4 – कण्ट्रोल पैनल के द्वारा Serial Number कैसे देखे?

Step – सबसे पहले अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर कण्ट्रोल पैनल फंक्शन को ओपन करे।

Step – कण्ट्रोल पैनल ओपन होने के बाद उसके अंदर “System” Icon पर क्लिक करे.

Step – “System” Icon के अंदर कुछ इनफार्मेशन आपको दिखाई देगी इन्हीं इनफार्मेशन में आपको Serial Number भी दिख जायेगा।

5 – Laptop के बॉडी के पीछे देखे  Serial Number –

आपको अपने लैपटॉप को बंद करके उसको उल्टा करे और पीछे की और लैपटॉप की कुछ इनफार्मेशन दिखाई देगी उन्हीं इनफार्मेशन में आपको लैपटॉप का Serial Number दिख जायेगा।

6 – कंप्यूटर CPU के बॉडी के पीछे देखे  Serial Number

आपको कंप्यूटर के बॉडी के अंदर Serial Number देखने के लिए CPU के पीछे देखे  वहां आपको एक स्टीकर लगा हुआ दिखाई देगा उसी स्टीकर पर आपके कंप्यूटर Serial Number दिख जायेगा

कंप्यूटर लैपटॉप में Serial Number कब नहीं दीखता है?

अगर आपने अपने कंप्यूटर लैपटॉप के हार्डवेयर के कुछ पार्ट्स बदल दिए है या ख़राब हो गए है तो उस स्थति में आपके कंप्यूटर लैपटॉप की स्क्रीन पर Serial Number नहीं दिखेगा कुछ एरर देखेगी या फिर स्क्रीन पर 0000000 नंबर दिखेगें

तो इन 6 तरीकों से कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर हम Serial Number देख सकते है कुछ Serial Number आप  कंप्यूटर लैपटॉप की स्क्रीन पर देख सकते है तो कुछ Serial Number आप कंप्यूटर लैपटॉप के हार्डवेयर पार्ट पर देख सकते है।

Spread the love

Leave a Comment