5 तरीके कंप्यूटर लैपटॉप से Temporary Files Delete करने के?

पहला तरीका Temporary Files Delete करने का – आप अपने कम्प्टूयर के अंदर Storage फंक्शन में जाये और वहां आपको “Temporary Files” फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे आप जैसी ही “Temporary File ” पर फंक्शन पर क्लिक करते है तो कुछ समय के लिए एक Scan Popup Windows आपके सामने रन होगी और रन होने के बाद आपके सामने कुछ फाइल्स के Option आयेगें जिसके अंदर आपको “Temporary File ” वाला फंक्शन को टिक मार्क करना है और फिर ऊपर दिए “Remove” फंक्शन पर क्लिक कर देना है आप जैसी है Remove फंक्शन पर क्लिक करेगें आपके सिस्टम से “Temporary Files ” डिलीट हो जायेगी।

दूसरा तरीका Temporary Files Delete करने का – आप अपने कंप्यूटर में Disk Cleanup के द्वारा अपने सिस्टम से “Temporary Files”  डिलीट कर सकते हो आपको अपने कंप्यूटर के This Pc/My Computer के अंदर जाना है वहां आपको C-Drive पर Right Button Click करना है Right Button Click करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो आएगा आपका वहां Disk Cleanup फंक्शन दिखाई देगा आपका Disk Cleanup फंक्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद कुछ समय के लिए Process Run  होगी Process रन होने के बाद आपका सामने फिर से एक छोटी Popup विंडो खुलकर आएगी आपको इसके अंदर “Temporary Files” को सेलेक्ट करना है और नीचे दिए Ok Button पर क्लिक करना है Ok बटन पर क्लिक करने के बाद आपके कम्प्टूयर से Temporary Files Delete हो जाएगी।

तीसरा तरीका  Temporary Files Delete करने का  – आपके अपने कंप्यूटर के अंदर Windows + R Shortcut Key दबाना है उसके बाद आपके सामने Run कमांड ओपन हो जाएगी जिसके अंदर आपको “Prefetch”  टाइप करना है और फिर OK दबाना है आप जैसी ही OK दबायेगें आपके सामने कुछ फाइल्स खुलकर आएगी जो आपके सिस्टम की Temporary Files है आप Ctrl + A शॉर्टकट कीय दबाकर सभी को एक साथ सेलेक्ट और सेलेक्ट करने के बाद Delete फंक्शन पर क्लिक कर Delete  फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर से Temporary Files Delete हो जाएगी। 

चौथा तरीका Temporary Files Delete करने का –  आपको फिर से Run कमांड Open करनी है और फिर Run Command में Type करना है “temp” और फिर Ok दबाना है Ok दबाने के बाद आपके सामने कुछ और Temporary Files आयेगीं जिसे Select All करके Delete कर देना है 

पांचवा तरीका Temporary Files Delete करने का – आपको फिर से कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर Run कमांड Open करना है और फिर Run Command में Type %temp% और Ok दबाये Ok दबाने के बाद आपके सामने कुछ और Temporary Files आयेगीं जिनको Select All करके Delete कर देना है। 

दोस्तों 5 तरीके कंप्यूटर लैपटॉप से Temporary Files Delete करने से सम्बंधित एक वीडियो में हमने तैयार किया है अगर आप कंप्यूटर लैपटॉप से Temporary Files Delete नहीं कर पा रहे है तो आप इस वीडियो को देख सकते है इसके अंदर हमने आसान भाषा में बताया है सिस्टम के अंदर  Temporary Files Delete करने का तरीका 

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

तो यह है वो 5 तरीके कंप्यूटर लैपटॉप से Temporary Files Delete करने के जो  हमने आपको बताये है आप इन 5 तरीके कंप्यूटर लैपटॉप से Temporary Files को सर्च कर सकते है और सर्च करने के बाद उन्हें डिलीट कर सकते है। 

Spread the love

Leave a Comment