5 Best App Mobile में Ms Word File Open और Edit करने के लिए?

5 Best App Mobile में Ms Word File Open और Edit करने के लिए-5 Best App To Open And Edit Ms Word File In Mobile?

दोस्तों आप एक ऐसे यूजर हो जो कंप्यूटर लैपटॉप की वजाये Ms Word File मोबाइल फ़ोन में यूज़ करते है Ms Word File मोबाइल फोन में ओपन करते है और एडिट भी करते है दोस्तों बहुत से यूजर के पास ना तो कंप्यूटर है और ना ही लैपटॉप वो अपना Ms Word से रिलेटेड काम मोबाइल फ़ोन से ही करते तो हम ऐसे यूजर को बतायेगें 5 Best App Mobile में Ms Word File Open और Edit करने के लिए तो फिर आइये जानते है?

WPS Office App

WPS Office App यह एक ऐसा App है जिसके अंदर आप वर्ड फाइल के साथ-साथ एक्सेल , पॉवरपॉइंट , पीडीऍफ़ जैसी फाइल ओपन कर सकते है और एडिट भी कर सकते है इसके अंदर आपको वो सभी फंक्शन टूल मिलेगें जो आपको कंप्यूटर लैपटॉप में यूज़ करते समय Ms Word में मिलते है जैसे इन्सर्ट, लेआउट, व्यू, आदि तो वर्ड फाइल में काम करने के लिए यह अच्छा एप्प है.

Microsoft Office: Edit & Share

Microsoft Office app Microsoft कंपनी के द्वारा बनाया गया App है इस App के अंदर आप Ms Word File को ओपन और एडिट दोनों ही कर सकते है इस App के अंदर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ग्रुप के सभी सॉफ्टवेयर को ओपन कर सकते है चाहे आपकी वर्ड फाइल और , एक्सेल फाइल हो, पॉवरपॉइंट पीपीटी हो हर फाइल को इस App के द्वारा मैनेज किया जा सकता है और इस एप्प के द्वारा एक्सेल , पॉवरपॉईंट फाइल पर काम करने के लिए अलग से App इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है.

Microsoft Word: Edit Documents

Microsoft Word Edit Documents अप्प केवल वर्ड फाइल पर काम करने के लिए बना है यह App माइक्रोसॉफ्ट ने अलग से अपने यूजर के लिए बनाया है अगर आप चाहते है मुझे केवल अपने मोबाइल में एक्सेल, पॉवरपॉइंट, पीडीऍफ़ जैसे फाइल खोलने के लिए App नहीं चाहिए मुझे केवल एक App चाहिए जिसमें केवल वर्ड App चलाया जाता हो तो आपके पास Microsoft Word: Edit Documents एप्प विकल्प में मौजूद है। 

Google Docs App 

Google Docs App के अंदर भी आप वर्ड फाइल को यूज़ कर सकते है अगर आपको WPS Office App और Microsoft Word: Edit Documents जैसे App के अंदर Word एप्प के अंदर कुछ फीचर और फंक्शन नहीं मिले तो आप इस App को अपने मोबाइल में Try कर सकते है यह App गूगल कंपनी का एक Officially App है जिसे गूगल कंपनी ने Ms Word यूजर के लिए बनाया है। 

Word Office – PDF, Docx, Excel, Docs, All Document App 

यह App Ms Word मोबाइल में चलाने के लिए अल्टरनेटिव App आप अपने मोबाइल के अंदर वर्ड फाइल को ओपन या एडिट या कोई डॉक्यूमेंट बनाने के लिए इस App की हेल्प ले सकते है जो हमने ऊपर आपको चारों एप्प बताये है उनमें से आपको कोई App पसंद नहीं आये या फिर यूज़ ना करने का कोई कारण बने तब आप इस App पर आ सकते है और इसका यूज़ कर सकते है। 

Spread the love

Leave a Comment