दोस्तों जब आप कोई कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जाते होगें तो आपने कभी ना कभी कंप्यूटर शॉप पर 32 Bit और 64 Bit प्रोसेसर का नाम तो सुना ही होगा तो आपने कभी भी जानने की कोशिश की है की 32 Bit और 64 Bit क्या है 32 Bit और 64 Bit प्रोसेसर में क्या अंतर है यदि हमें हमें कंप्यूटर खरीदना है तो 32 Bit और 64 Bit में से कौनसा प्रोसेसर का खरीदना चाहिये।
32 Bit और 64 Bit क्या है?
32 Bit और 64 Bit का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
COMPUTER से सम्बंधित सभी कार्यों को Fast करने के लिए जितनी अच्छे COMPUTER System की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर सम्बंधित Fast कार्य करने के लिए एक अच्छे COMPUTER में Processor की अहम् भूमिका रहती है. यह इस बात पर निर्भर है की आपके COMPUTER में कौनसा Processor है.
32 Bit – 32 Bit का Processor केवल 32 Bit का Data Process कर सकता है क्योंकि 32 Bit में केवल 4 GB Ram की ही Capacity होती है.
यदि आपका COMPUTER 32 Bit का है तो उसमें केवल आप 32 Bit के ही Software Install कर सकते है यदि आपका COMPUTER 32 Bit है तो आप अपने COMPUTER में 8 GB Ram लगाते हो तो आपको COMPUTER 4GB Ram ही दिखाएगा, क्योंकि आपके COMPUTER की Ram Capacity 4GB तक है.
(कहां Use होता है 32 Bit Processor)
32 Bit Processor को एक Normal Work के लिए सही माना गया है जैसे –
- Typing
- Games
- Data Work
- Song
64 Bit – 64 Bit में 64 Bit का डाटा Process किया जा सकता है 64 Bit में 32 Bit से अधिक Ram लगाने की Capacity होती है 64 Bit की Ram Capacity 16 EB है.
ध्यान दें – यदि आपका COMPUTER में 64 Bit Processor है तो आपका Operating System भी 64 Bit का होना आवश्यक है यदि आपने 64 bit में 32 Bit Operating System डाला है तो वह 32 Bit की Process को ही Support करेगा 64 Bit को नहीं।
(कहां Use होता है 64 bit Processor)
64 Bit का तब Use किया जाता है जब हमें कंप्यूटर में बड़े Software पर Work करना हो जैसे – Graphics Designing , Video Editing , COMPUTER Management & Bank