Contents
कुछ लोग का कहना होता है की 1 बिटकॉइन का Price लाखों में है तो हम कैसे ख़रीदे कैसे हम बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते है क्योंकि हमारे पास लाखों रूपये तो नहीं है फिर हम कैसे बिटकॉइन खरीद सकते है तो आइये फिर जानते है
दोस्तों यदि बिटकॉइन का Price लाखों में हो या करोड़ों में हो तब भीआप बिटकॉइन खरीद सकते है उसमें आप इन्वेस्ट कर सकते है बिटकॉइन खरीदने के लिए यह जरुरी नहीं है की आपके पास लाखों या करोड़ों रूपये होगें तभी आप बिटकॉइन खरीद सकते है आप बिटकॉइन मात्र 100 रुपये में खरीद सकते है और बिटकॉइन में इन्वेस्ट करके ट्रेडिंग भी कर सकते है
जब आप 100 रुपये के बिटकॉइन खरीदेगें तो आपको 1 बिटकॉइन नहीं मिलेगा बल्कि आपको बिटकॉइन का एक छोटा पार्ट मिलेगा जिसे Satoshi कहते है 100 रुपये में कितने Satoshi आपको मिलेगें यह बिटकॉइन के करंट Price पर निर्भर कर सकता है फिर भी हम आपको Price बता दें तो आपको लगभग 100 रूपये में 0.000037 बिटकॉइन/Satoshi मिलेगें।
100 रुपये में बिटकॉइन कहां से ख़रीदे?
आपको इंटरनेट पर कुछ Website & Apps मिल जायेगें जहां आप मात्र 100 में बिटकॉइन खरीद सकते है और बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते है इन प्लेटफार्म पर आपको केवल अकाउंट बनाना होता है अकॉउंट बनांने के लिए आपके पास एक ईमेल आई डी, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए
नेट बैंकिंग होगा तो वो भी चलेगा, और एक नेशनल आईडी प्रूफ भी होना चाहिए कुछ प्लेटफॉर्म हम आपको बता दे जिनसे आप बिटकॉइन खरीद सकते है जैसे – Unocoin, CoinDCX, WazirX , Zebpay, CoinSwitch Kuber.
हमारे पास बिटकॉइन खरीदने के लिए बिल्कुल पैसा नहीं है तो कैसे हम बिटकॉइन पाये?
कुछ इंटरनेट पर ऐसे लोग है जिन्होंने एक भी रुपये खर्च करके बिटकॉइन नहीं ख़रीदे है फिर भी उनके पास बिटकॉइन है उन लोगों को हम Miners बोलते है यह Miners बिटकॉइन की Mining करके बिटकॉइन कमाते है अगर आप भी बिटकॉइन बिना पैसे के कमाना चाहते है
तो आप बिटकॉइन की Mining कर सकते है बिटकॉइन Mining में आपको एडवांस लेवल के कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर चाहिए होगें आप बिटकॉइन की Mining करेगें तो आपको बिटकॉइन के रूप में आपकी Mining की मेहनत के बदले कुछ बिटकॉइन मिलेगें।