कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 18

1 वेबसाइट पर लगे ताले की निशान इस बात को प्रदर्शित करता है कि –

(a) वेबसाइट सुरक्षित है

(b) वेबसाइट अच्छी है

(c) वेबसाइट फेक है

(d) वेबसाइट असुरक्षित है

2 जब हमें कंप्यूटर के किसी भी प्रोग्राम /सॉफ्टवेर को कंप्यूटर से Uninstall करना होगा तो हमें Windows 7 के किस आप्शन /Functions को खोलना होगा-

(a)Troubleshooting

(b) Sync Center

(c) Action Center

(d) Program and Features

3 किसी भी वेबसाइट का मुख्य पेज ——————कहलाया जाता है ?

(a) ब्राउज़र पेज

(b) होम पेज 

(c) इन्टरनेट पेज

(d) वेब पेज

4 MS word में हमें कौनसा Function /Option डॉक्यूमेंट पढने की अनुमति प्रदान करता है उसमें किसी भी प्रकार की परिवर्तन करने की अनुमति प्रदान नहीं करता है

(a) Digital Signature

(b) Properties

(c) Mark as final

(d) Encrypt Document

5 MS Powerpoint में स्लाइड में टेक्स्ट / शब्द को जड़ने के लिए इनमें से किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) Text Box 

(b) Text Layer

(c) Note Box

(d) इनमे से कोई नहीं

6 MS एक्सेल का सही फार्मूला चुने –

(a) sum=(B1:C1)

(b) =sum(B1:C1)

(c) sum (B1:C1)

(d) + sum (B1:C1)

7 कंप्यूटर के माउस में कितने बटन होते है-

(a) चार

(b) तीन

(c) दो

(d) एक

8 Vacume Tube का उपयोग ————-में किया गया था

(a) फर्स्ट जनरेशन

(b) सेकंड जनरेशन

(c) थर्ड जनरेशन 

(d) फोर्थ जनरेशन

9 जब तक व्यक्ति ————–नहीं देता तब तक कंप्यूटर कार्य नहीं करता –

(a) आवाज

(b) गिफ्ट

(c) आदेश-निर्देश

(d) उपरोक्त सभी

10 Ms word या Excel में प्रिंट प्रीव्यू देखने की shortcut key है –

(a) Ctrl + F5

(b) Ctrl + F3

(c) Ctrl + F10

(d) Ctrl + F2

उत्तर –

1 (a) वेबसाइट सुरक्षित है

2. (d) Program and Features

3.(b) होम पेज

4 (c) Mark as final 

5 (a) Text Box

6 (b) =sum(B1:C1)

7 (b) तीन

8 (a) फर्स्ट जनरेशन

9 (c) आदेश-निर्देश

10 (d) Ctrl + F2

Spread the love