कंप्यूटर में SCROLL BAR किसे कहते है इसका काम क्या है?

“कंप्यूटर में SCROLL BAR किसे कहते है”

दोस्तों जब आप कंप्यूटर पर काम करते हो तो कंप्यूटर पर काम करते-करते अपने कंप्यूटर की SCREEN को कंप्यूटर के MOUSE में लगा व्हील Button या कह सकते है पहिये वाले बटन ऊपर-नीचे करते हो तो उसे SCROLL Button कहते है।

जब आप COMPUTER के अंदर किसी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर काम करते हो तो उस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के अंदर राइट या लेफ्ट साइड में एक स्लाइड होती है तो उसे उसे ही SCROLL BAR कहते है इस SCROLL BAR से आप सॉफ्टवेयर के डॉक्यूमेंट पेज को ऊपर-नीचे की और  कंटेंट देखने के लिए उपयोग किया करते है।

Spread the love

Leave a Comment