Website क्या है और Website कितने प्रकार की होती है?

दोस्तों बहुत से इंटरनेट यूजर Website के बारे में अच्छे से जानते है कि Website क्या है Website बनाने के लिए किस Web Language का उपयोग किया जाता है इंटरनेट पर Website के कौनसे-कौनसे CMS (Content Management System Tool ) उपलब्ध है Website क्यों बनाई जाती है

Website बनने के कारण क्या-क्या है Website कितने प्रकार की होती है Website के फायदे क्या-क्या है वो वहीं दोस्तों इंटरनेट पर कुछ ऐसे नये यूजर आ गये है जिन्हें बिल्कुल भी Website का ज्ञान नहीं है उनको बिल्कुल भी Website से सम्बंधित जानकारी नहीं होती है। 

Website क्या है?

Website को हिंदी भाषा में संचार प्रौद्योगिकी कहा जाता है इंटरनेट पर वेबसाइट केवल इनफार्मेशन प्रोवाइड नहीं कराती है इंटरनेट पर वेबसाइट बहुत से प्रकार की होती है जैसे-गेम्स से सम्बंधित वेबसाइट, किसी सांग्स से सम्बंधित वेबसाइट , किसी मूवी से सम्बंधित वेबसाइट, सोशल से सम्बंधित वेबसाइट , Magazine से सम्बंधित वेबसाइट ऐसे कई प्रकार की वेबसाइट होती है.

इंटरनेट पर हर प्रकार के यूजर है इसलिए वो अपनी आवश्यकता के अनुसार वेबसाइट को विजिट करता है जब हम ब्लॉग की बात करते है तो ब्लॉग पर केवल इनफार्मेशन मिलेगी इंटरनेट पर अच्छे तरीके से वेबसाइट को अपने यूजर को दिखाने के लिए वेबसाइट में काफी एनीमेशन और इफ़ेक्ट लगाये जाते है

जिससे इंटरनेट पर वेबसाइट काफी अच्छी और आकर्षित करने वाली दिखे इंटरनेट पर वेबसाइट वो यूजर बनाते है जो किसी कंपनी , संस्था, या डाटा के कंटेंट को वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट पर अच्छे तरीके से प्रेजेंट कर सके हम यह कह सकते है की वेबसाइट एक Virtual डाटा है जिसे केवल देखा जा सकता है उसे किसी भी प्रकार से स्पर्श नहीं किया जा सकता है। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इस केटेगरी की वेबसाइट देखने को मिलती है जो इस प्रकार है-

  • Company Website
  • Social Website
  • E-Commerce Website
  • Games Website
  • Song & Video Website
  • Magazine Website
  • Directory Website
  • Tool Website

Company Website-

Website क्या है ? [Website in Hindi]

दोस्तों कंपनी वेबसाइट एक अंदर कंपनी के Important इनफार्मेशन होती है जिसे इन्फोर्मेटिक वेबसाइट भी कहा जाता है इसके अंदर कंपनी क्या है, कम्पनी किस प्रकार का काम करती है , कंपनी किस तरह की सर्विस देती ही तो इस प्रकार की इनफार्मेशन कम्पनी वेबसाइट में होती है

कंपनी वेबसाइट में ज्यादातर एनीमेशन और इफ़ेक्ट का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है कंपनी की वेबसाइट ज्यादातर Dynamic वेबसाइट के रूप में होती है जो अपने सर्विस / ब्रांड या फिर कह सकते है किसी प्रोडक्ट के ऑनलाइन प्रमोशन के लिए वेबसाइट बनाती है।   

कम्पनी वेबसाइट जैसे – www.tatasteel.comwww.jio.comwww.iocl.com

 Social Website-

सोशल से सम्बंधित वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट होती है जो वेबसाइट लोगो को एक-दूसरे के साथ जोड़ती है यह एक इस प्रकार की वेबसाइट है जिसमें यूजर एक स्थान से बैठकर किसी भी अन्य स्थान पर रहने वाले व्यक्ति से आसानी से जुड़ सकता है और उससे किसी भी प्रकार  की बात करता सकता है और साथ ही साथ किसी भी प्रकार के डाटा ले सकता है और भेज सकता है और अपनी बात को किसी भी रूप में दुनियां के साथ shere कर सकते है सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे- Facebook , Twitter , Linkdin. Instagram 

E-Commerce Website-

Website क्या है ? [Website in Hindi]

E-Commerce Website के अंदर वो Website आती है जो Website अपने प्रोडक्ट को Home Delivery करती है आज के समय E-Commerce Website से लाखों इंटरनेट यूजर किसी भी के सामान को घर बैठे मंगवा सकते है और अपने समय की बचत कर सकते है

और यह नहीं जब किसी इंटरनेट यूजर को सिटी या राज्य के बाहर से कोई सामान मंगवाना हो तो वो इंटरनेट यूजर E-Commerce Website का उपयोग करता है और दुनियां के किसी भी स्थान से किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट घर बैठ मंगवा सकता है E-Commerce Website जैसे – www.amazon.inwww.flipkart.com

Song & Video Website-

net-plex.jpg

सांग्स या मूवी वेबसाइट के अंदर केवल सांग्स और मूवी से कंटेंट मिलता है इस वेबसाइट पर वहीं लोग विजिट करते है जो मूवी या सांग्स में इंटरेस्ट रखते है इस प्रकार की वेबसाइट से इंटरनेट यूजर अपना मनोरंजन करते है और सांग्स या मूवी वाली वेबसाइट पर इंटरनेट यूजर रोज और लाखों की तादात में विजिट करते है सांग्स या मूवी जैसे www.hotstar.com, www.netflix.com

Games Website – 

Website क्या है ? [Website in Hindi]

इंटरनेट पर गेम्स वाली वेबसाइट के उपयोगकर्ता की तादात बहुत है गेम्स वाली वेबसाइट के अंदर यूजर गेम्स को उस वेबसाइट से ऑनलाइन खेल सकते है या फिर उसे अपनी कम्प्टूयर / लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है गेम्स वाली वेबसाइट को इस ध्यान में रखकर  बनाया जाता है की यूजर वेबसाइट विजिट करता है तो उसे इस वेबसाइट पर गेम्स खेलने की व्यवस्था हो गेम्स वेबसाइट इंटरनेट पर हजारों की तादात में गेम्स से सम्बंधित वेबसाइट उपलब्ध है जैसे store.steampowered.comwww.gog.com

Magazine Website-

Website book

दोस्तों बहुत से इंटरनेट यूजर अपनी पढ़ाई से सम्बंधित विषयों का कोर्स को पूरा करने के लिए इंटरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग करते है  बहुत से इंटरनेट यूजर अपनी पढ़ाई से सम्बंधित हर विषय का इंटरनेट के माध्यम से पूरा कर रहा है आज हजारों-लाखों की तादात में ऐसे इंटरनेट यूजर है जो केवल इंटरनेट पर Study के लिए किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का

उपयोग करते है आज इन वेबसाइट या ब्लॉग पर लाखों की तादाद में बुक्स अपलोड है और इन बुक्स को इंटरनेट यूजर पढ़ सकता और इसे अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकता है आज देश-विदेश की सरकारें भी ऑनलाइन स्टडी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रही है इसलिए Magazine Website इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा आ रही है और इंटनरेट यूजर को ऑनलाइन बुक उपलब्ध करा रही है। www.bookswagon.com,  www.pdfdrive.com

  

Directory Website-

Directory Website

इंटरनेट पर कुछ ऐसी-ऐसी वेबसाइट है जो इंटरनेट यूजर को डाटा से सम्बंधित जानकारी प्रोवाइड कराती जिसे Directory Website कहा जाता है यह एक इस प्रकार की वेबसाइट होती है जिसके अंदर पर्टिकुलर चीजों की जानकारी होती जैसे – यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में पुरे कॉलेज की जानकारी, State Government वेबसाइट में State से सम्बंधित सरकारी विभागों

की जानकारी, Head Office में कम्पनी ब्रांच की जानकारी तो इस  की वेबसाइट को Directory Website कहा जाता है जिस पर यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार जानकारी ले पाता है जिस तरह मोबाइल फ़ोन नंबर की Directory होती है ठीक उसी प्रकार Website की भी Directory होती है जैसे- dmoz-odp.org1websdirectory.com

Tool Website-

Directory Website

Tool Website एक ऐसी वेबसाइट होती है जो इंटरनेट पर यूजर को कोई जानकारी नहीं प्रोवाइड कराती है यह वेबसाइट केवल इंटरनेट यूजर को सर्विस देती है जैसे – किसी इंटरनेट यूजर को इंटरनेट डाटा की Speed चेक कराना, इंटरनेट यूजर को वेबसाइट या ब्लॉग की Speed Check कराना, SEO (SEARCH ENGINE WEBSITE TOOL ) वेबसाइट टूल। इंटरनेट यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार इन वेबसाइट पर विजिट करता है जैसे – www.semrush.comdevelopers.google.com

Website क्यों बनाई जाती है?

दोस्तों बहुत से लोग अपनी कम्पनी , संस्था, सर्विस, या ब्रांड प्रोडक्ट का इंटनरेट पर प्रमोशन या बेचने के लिए वेबसाइट बनाती है इंटरनेट पर वेबसाइट आ जाने से वो कम्पनी , संस्था, सर्विस, या ब्रांड प्रोडक्ट ऑनलाइन एक्टिविटी से जुड़ जाता है आज प्रत्येक व्यापारी अपने व्यापार या ब्रांड को ग्रो करने के लिए वेबसाइट बना रहा है वो व्यापारी वेबसाइट के माध्यम से

अपनी व्यापार को अच्छे स्तर पर ग्रो करा रहा है पहले व्यापारी अपने व्यापार की सर्विस या प्रोडक्ट केवल अपने सिटी या क्षेत्र में बेच सकता है लेकिन वेबसाइट की वजह से आज वो अपने व्यापार की सर्विस या प्रोडक्ट को दुनियां के किसी भी सिटी या क्षेत्र में बेच सकता है आज वेबसाइट की वजह से काफी व्यापारियों के व्यापार काफी अच्छे स्तर पर ग्रो हुये है और व्यापारी व्यापार में अधिक से अधिक लाभ कमा रहा है

Website बनाने के पीछे कारण क्या-क्या हो सकते है?

  • इंटरनेट पर Website बनाने का पहला कारण है अपने व्यापार या संस्था को ऑनलाइन लाना।
  • इंटरनेट पर Website बनाने का पहला दूसरा कारण वेबसाइट के माध्यम से अपने व्यापार को अच्छे स्तर पर ग्रो कराना।
  • इंटरनेट पर Website बनाने का तीसरा कारण है वेबसाइट के माध्यम से व्यापार के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने देश या विदेश के किसी भी क्षेत्र में देना या बेचना।
  • इंटरनेट पर Website बनाने का चौथा कारण है इंटरनेट पर Website के माध्यम से अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी घर-घर पहुँचाना
  • इंटरनेट पर Website बनाने का पांचवा कारण है Website बनाकर अपने व्यापार से संबधित फालतू खर्चों से बचना।

Website बनाने के फायदे क्या-क्या है ?

  • किसी भी कम्पनी या संस्था की कोई Website है तो समझों वो कम्पनी या संस्था ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड कर रही है।
  • Website के वजह से उस कम्पनी या संस्था को बहुत अधिक लोग जानने और पहचानने लगते है।
  • इंटरनेट पर किसी कम्पनी या संस्था की Website होती तो उसके कस्टमर दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगते है।
  • इंटरनेट पर Website होने से उस कम्पनी के प्रोडक्ट या सर्विस अच्छे स्तर पर Sell होने लगती है।
  • इंटरनेट पर Website की वजह से कम्पनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को दुनियाँ के किसी भी कोने या स्थान पर बेच सकते है.
  • Website के वजह से ही आज दुनियां के बड़ी-बड़ी कम्पनी अच्छे स्तर पर ग्रो हो रही है।
  • इंटरनेट पर Website की वजह से व्यापारी को अलग से दुकान या कर्मचारी रखने की बहुत कम आवश्यकता पड़ती है।
  • इंटरनेट पर Website के माध्यम से व्यापारी अपने व्यापार को बिल्कुल कम खर्चों में ग्रो करा सकता है।
  • अपने कंपनी या संस्था के बारे में हर व्यक्ति को बार-बार समझाने की वजाये इंटरनेट पर वेबसाइट बनाकर इस सभी चीजों से अपना समय बचाना।

Website कितने प्रकार की होती है?

दोस्तों Website दो प्रकार की होती है 

पहली Static Website और दूसरी Dynamic Website .

चलिए दोनों प्रकार की Website के बारे में एक-एक करके जानते है –

सबसे पहले बात करते है कि Static Website के बारे में –

दोस्तों Static Website वो Website जिसे हम इंटरनेट पर चलते समय किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकते है और ना ही Static Website में किस भी प्रकार का एनीमेशन या इफ़ेक्ट देखने को मिलता Static Website के बेसिक नॉर्मल Website होती है Static Website में किसी भी प्रकार के एडवांस Function नहीं होते है Static Website बनाना

काफी आसान है और साथ ही साथ Static Website काफी सस्ती वेबसाइट होती है जिसे Html Css बेसिक वेबसाइट Language से बनाया जा सकता है आज कल इंटरनेट पर Static Website  Dynamic Website के मुकाबले में काफी कम देखने को मिलती है क्योंकि वेब डेवलपर Static Website बहुत कम मात्रा में बनाते है क्योकि यूजर को इसमें ज्यादा फंक्शन और Attraction देखने को नहीं मिलता है।  

Static Website के बारे में आ जान गये होगें अब बात करते है कि Dynamic Website के बारे में ?

दोस्तों Dynamic Website Static Website से विपरीत Website होती है हम इंटरनेट Static Website को इंटरनेट पर चलते समय किसी भी प्रकार से परिवर्तन नहीं कर सकते है लेकिन Dynamic Website में ऐसा नहीं होता है Dynamic Website इंटरनेट पर चलते समय किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है Dynamic Website काफी महंगी Website होती है जिसे बनाने के High Web Language का उपयोग किया जाता है High Web Language जैसे –

Dynamic Website के अंदर काफी फंक्शन और एनीमेशन जैसे काफी अच्छे-अच्छे इफ़ेक्ट पाये जाते है आज के समय इंटरनेट पर Dynamic Website का ही चलन है आज प्रत्येक यूजर अपनी कम्पनी या संस्था के लिए Dynamic Website बढ़-चढ़कर बना रहा है। 

Website बनाने के लिए किस-किस Language का उपयोग किया जाता है?

  • PHP
  • CSS
  • HTML
  • JAVA SCRIPT
  • JAVA
  • PYTHON
  • j Query 
  • My SQL 

Website बनाने के लिए कौनसे-कौनसे CMS (Content Management System Tool ) Use किये जाते है ?

  • WordPress
  • Joomla
  • Drupal
  • Wix
  • Shopify
  • Ghoest
  • Magento
  • Blogger
  • Typo 3
  • Prestashop
Spread the love

4 thoughts on “Website क्या है और Website कितने प्रकार की होती है?”

  1. Me ek website banana chahata hu jo ki aane Wale new mobile or market me available electronic products ki information degi or yaha amazon affiliate se Amazon ke product sell karke comission earn kar skta hu toh ap please bataye ki ye me kar skta hu matlab is tarah ki web site bana skta hu plz help me

    Reply

Leave a Comment