Ram क्या है Ram के प्रकार क्या है और इसका पूरा नाम क्या है?

Ram क्या है ?

Ram का पूरा नाम ( Random Access Memory) यह कंप्यूटर की अस्थाई मेमोरी होती है जब आप अपने कंप्यूटर के Keyword या किसी अन्य Input Device से कंप्यूटर में Input करते हो तो सबसे पहले आपकी Input Process Ram ( Random Access Memory) जाकर Store होती है और फिर आपके कंप्यूटर के CPU (Central Processing Unit) के द्वारा Ram से Process प्राप्त करके आपको आपका कंप्यूटर/लैपटॉप Result देता है. आपके कंप्यूटर/लैपटॉप  में जितनी Ram ( Random Access Memory) अधिक होगी आपके कंप्यूटर/लैपटॉप के स्पीड उतनी ही अधिक होगी, इसलिए कंप्यूटर की स्पीड Ram पर निर्भर करती है और RAM का निर्माण रोबर्ट देंनार्ड किया था.

Ram ( Random Access Memory)  में डाटा या प्रोग्राम अस्थाई रूप से Store होते है कंप्यूटर/लैपटॉप को off  करने के बाद या कंप्यूटर/लैपटॉप की Electric Supply Close हो जाने के बाद Ram में डाटा या प्रोग्राम मिट जाता है इसलिए Ram की अस्थाई मेमोरी कहा जाता है Ram की Capacity या Shape अलग-अलग होती है जैसे 1 GB, 2 GB या इससे अधिक.

ध्यान दें – यदि आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में VIDEO EDITING , GRAPHIC DESIGNING , ANIMATION जैसे हाई लेवल का काम करते है तो हमारे सुझाव है कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की Ram ( Random Access Memory)  4GB  तक या उससे अधिक रखे .

दोस्तों Ram क्या है और कंप्यूटर/लैपटॉप में यह कैसे काम करती है यह आप अच्छे से जान गये होगें अब बात करते है कि Ram ( Random Access Memory)  कितने प्रकार की  होती है। 

Ram क्या है ? Ram के प्रकार ?

Ram ( Random Access Memory)  कितने प्रकार की होती है ?

Ram दो प्रकार की होती है

  • SRAM ( Static Random Access Memory)
  • DRAM ( Dynamic Random Access Memory

SRAM ( Static Random Access Memory)

दोस्तों SRAM ( Static Random Access Memory) एक अस्थाई मेमोरी है SRAM ( Static Random Access Memory) में जब तक डाटा रहता है तब तक आपके कंप्यूटर/लैपटॉप का Power Supply on है यदि आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप का Power बंद कर देते हो तो यह डाटा आपके कंप्यूटर/लैपटॉप से Automatically Delete हो जाता है SRAM ( Static Random Access Memory) DRAM ( Dynamic Random Access Memory) फ़ास्ट काम करती है इसका एक्सेस टाइम कम होता है यह स्थान कम घेरती है यह Ram ( Random Access Memory) काफी महंगी होती है.

DRAM ( Dynamic Random Access Memory)

DRAM ( Dynamic Random Access Memory) को बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता पड़ती है यह Ram ( Random Access Memory) SRAM ( Static Random Access Memory) अधिक महंगी होती है इसमें डाटा अपने आप कुछ समय बाद Delete हो जाता है चाहे हमने कंप्यूटर/लैपटॉप से हटाया ना हो या फिर कंप्यूटर/लैपटॉप को ऑफ भी नहीं किया हो.

जब हम MS word में कुछ टाइप करते है फिर Delete करते है जो उसकी बिच की प्रोसेस है वो DRAM ( Dynamic Random Access Memory) का काम है.

कंप्यूटर में तेज गति से कार्य करते के लिए Ram ( Random Access Memory) का अधिक होना आवश्यक है –

यदि आप अपने कंप्यूटर में हाई version के सॉफ्टवेर install कर रखे है तो उस हिसाब से आपके कंप्यूटर में अधिक से अधिक Ram होनी चाहिये यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपके कंप्यूटर की स्पीड कम हो जाएगी और आपका कंप्यूटर हैंग होने लगेगा.

Ram ( Random Access Memory) की विशेषता क्या-क्या है?

  • कंप्यूटर/लैपटॉप की Ram ( Random Access Memory) के प्राथमिक Memory होती है। 
  • Ram के बिना कंप्यूटर या लैपटॉप काम नहीं करता है। 
  • कंप्यूटर /लैपटॉप की Speed Ram ( Random Access Memory) निर्भर रहती है। 
  • Ram  कंप्यूटर/लैपटॉप की सबसे महंगी Memory है। 
  • Ram कंप्यूटर/लैपटॉप की एक अस्थायी Memory है
  • कंप्यूटर/लैपटॉप बंद करने के बाद Ram में स्टोर प्रोसेसिंग डाटा Delete हो जाता है। 
  • कंप्यूटर/लैपटॉप में सभी सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम Ram आधार पर ही काम करते है। 
  • Ram कंप्यूटर CPU का एक अंग है। 

कंप्यूटर या मोबाइल खरीदने से पहले Ram क्यों देखते है ?

कम्प्टूयर या मोबाइल की चलने की स्पीड Ram पर निर्भर करती है अगर कंप्यूटर या मोबाइल में जितनी अधिक Ram होगी कंप्यूटर या मोबाइल उतना ही अच्छा चलेगा कभी हैंग की प्रॉब्लम नहीं आई गई किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर को आसानी से उपयोग किया जा सकेगा कोई भी App या सॉफ्टवेयर कंप्यूटर या मोबाइल में आसानी से इनस्टॉल हो जायेगा इसलिए कंप्यूटर या मोबाइल खरीदने से पहले उसके अंदर Ram चेक की जाती है जैसे Ram कितनी है 512 MB , 1GB, 2GB, 3GB, 4GB

दोस्तों यदि आप Ram क्या है और  Ram ( Random Access Memory) कितने प्रकार की होती है Ram  ( Random Access Memory) में कौनसी-कौनसी विशेषता पायी जाती है अब भी नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Ram से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप Ram से सम्बंधित और जानकारी अच्छे से समझ पायेगें।

Rom क्या है ? Rom के प्रकार क्या है जानिये Rom के बारे में हिंदी में ?
What is Computer Hindi – Computer क्या है जानिये हिंदी में
.wikipedia.org

Spread the love

2 thoughts on “Ram क्या है Ram के प्रकार क्या है और इसका पूरा नाम क्या है?”

Leave a Comment