यूट्यूब वीडियो का वॉल्यूम कैसे तेज करे?

यूट्यूब वीडियो का वॉल्यूम कैसे तेज कर क्या है तरीका कोनसा फंक्शन फीचर यूज़ लैपटॉप या कंप्यूटर में जिससे यूट्यूब की वीडियो की आवाज तेज कर सके ?

यूट्यूब वीडियो की आवाज तेज करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर में आप एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन यूज़ कर सकते है कुछ गूगल क्रोम पर फ्री में ऐसे एक्सटेंशन मौजूद है जिनक उपयोग लैपटॉप या कंप्यूटर में करके यूट्यूब वीडियो की आवाज को तेज किया जा सकता है उस एक्सटेंशन का नाम है Sound Booster – increase volume up

इस एक्सटेंशन की हेल्प से आप यूट्यूब पर वीडियो देखते समय आवाज को बढ़ा सकते है या कम कर सकते है यह एक्सटेंशन फ्री में उपयोग किया जा सकता आपको इस एक्सटेंशन को उपयोग करने के लिए एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है इस एक्सटेंशन को कैसे इनस्टॉल करते है अपनी साइट में जाने –

स्टेप – सबसे पहले आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करे और इंटरनेट पर सर्च करे Sound Booster – increase volume up chrome extention और एंटर करे फिर आपके सामने इस एक्सटेंशन लिंक आ जायेगा अब आपको इसके लिंक पर क्लिक करना है .

स्टेप – Sound Booster – increase volume up chrome extention लिंक ओपन होने के बाद आपको इसके अंदर Add to Chrome बटन दिखाई देगा ब्लू कलर का आप उस पर क्लिक करे जैसे ही आप क्लिक करेगें आपको लैपटॉप या कंप्यूटर में यह एक्सटेंशन इनस्टॉल हो जायेगा जिसका आप उपयोग कर सकते है .

Spread the love

Leave a Comment