यूट्यूब की न्यू अपडेट Go live Together फंक्शन।

फिर से यूटूबेर के लिए नई अपडेट आ गई है यह अपडेट है वीडियो लाइव स्ट्रीम से रिलेटेड यह अपडेट सभी प्रकार के यूट्यूब चैनल के लिए है चाहे यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो या नहीं हो यह फीचर सभी प्रकार के यूटूबेर को मिलने वाला है यह अपडेट है लाइव वीडियो के बारे में अब यूट्यूब पर दो क्रिएटर एक साथ लाइव आ सकता है लाइव बात कर सकते है अपने सब्सक्राइबर और व्यूअर के कमेंट भी देख सकते है इस अपडेट का नाम है Go live Together

इस फीचर के द्वारा कोई भी क्रिएटर जब लाइव आयेगा तो लाइव आते टाइम वो किसी और यूट्यूब क्रिएटर को भी लाइव आने का इनविटेशन लिंक भेज सकता है यूट्यूब क्रिएटर को जब लाइव आना होगा तो वो एक टाइम शेडूल रख सकता है और लिंक भेजकर दूसरे क्रिएटर को जोड़ सकता है

Screenshot
YouTube/ Creator Insider

इसके अंदर जो भी वो लाइव स्ट्रीम में बातें करेगें वो दोनों यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर और व्यूअर को सुनाई देगी वीडियो दिखाई देगी और जब व्यूअर और सब्सक्राइबर लाइव कमेंट करेगें तो दोनों यूट्यूब क्रिएटर को वो कमेंट दिखाई देगा और उस कमेंट पर दोनों क्रेटर रियेक्ट कर सकते है और कमेंट का रिप्लाई भी कर सकते है यह फंक्शन 50 सब्सक्राइबर कम्पलीट होने पर ही यूट्यूब क्रिएटर को मिल जायेगा।

यह फीचर मोनेटाइज और नॉन मोनेटाइज दोनों प्रकार के यूट्यूब चैनल के लिए है इस फीचर के द्वारा दो यूट्यूब चैनल की ऑडियंस एक साथ कनेक्ट हो सकती है और दोनों यूट्यूब क्रिएटर के साथ लाइव चैट कर सकती है उनसे सवाल पूछ सकती है अभी यह फीचर पॉपुलर यूटूबेर को मिल गया है आने वाले कुछ ही समय में यह सभी यूट्यूब क्रिएटर को रोलआउट हो जायेगा ध्यान रखे आपको अपने यूट्यूब चैनल पर मोबाइल नंबर वेरीफाई जरूर करना है

जब यूटूबेर लाइव आयेगें तो इस यूट्यूब लाइव सेशन में व्यूअर और सब्सक्राइबर सुपर चैट भी क्रिएटर को दे सकते है लाइव वीडियो में जो भी सुपर चाट का पैसा आयेगा वो केवल उसी यूट्यूब क्रिएटर को मिलेगा जिनसे लाइव वीडियो स्टार्ट की है और किसी यूट्यूब क्रिएटर को जोड़ा है यानि की होस्ट को सुपर चैट का पैसा मिलेगा।

Spread the love

Leave a Comment