YouTube Channel Name Change कैसे करे मोबाइल कंप्यूटर में?

YouTube Channel Name Change कैसे करे हर नये यूटूबेर का सवाल होता है वो यूटूबेर किसी ना किसी वजह से अपने YouTube Channel Name को Change चाहते है कुछ ऐसे यूटूबेर होते है जो मोबाइल से ही अपने चैनल नाम को बदलना चाहते है तो वही कुछ ऐसे यूटूबेर होते है जो कंप्यूटर या लैपटॉप से अपने चैनल के नाम को बदलना चाहते है तो इसी को ध्यान में रखते हुए हम दोनों ही तरीके से बतायेगें YouTube Channel Name Change करने के आइये जानते है?

YouTube Channel Name मोबाइल में कैसे चेंज करे?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब एप्प ओपन करे

यूट्यूब एप्प ओपन होने के बाद बा आपको राइट साइड में टॉप पर Profile Icon मिलेगा आप उस पर क्लिक करे

YouTube Channel Name Change कैसे करे मोबाइल कंप्यूटर में?

Profile Icon पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज आयेगा जहां आपको पहले ही ऑप्शन मिलेगा Your Channel आप उस पर क्लिक करे

YouTube Channel Name Change कैसे करे मोबाइल कंप्यूटर में?

Your Channel ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर से एक और पेज आयेगा जहां आपको आपके चैनल नेम दिखाई देगा उसकी के निचे Edit/पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

YouTube Channel Name Change कैसे करे मोबाइल कंप्यूटर में?

क्लिक करने के बाद फिर से एक और पेज आयेगा जहां आपको आपके चैनल का नाम और उसके सामने Edit/पेंसिल का आइकॉन उस पर क्लिक करे

क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें आपका चैनल नेम दिखाई देगा आप उसे डिलीट करे और आप जो भी चैनल नेम डालना चाहते है उसे लिखे आप 50 करैक्टर में ही चैनल नेम डाल सकते है इससे ज्यादा नहीं डाल सकते है जो आपको नाम डालना है वो डाले और फिर नीचे दिए OK पर क्लिक करे

OK पर क्लिक करते है आपके यूट्यूब का चैनल नाम चेंज हो जायेगा।

YouTube Channel Name कंप्यूटर लैपटॉप में कैसे चेंज करे?

सबसे पहले आप अपने सिस्टम में youtube.com वेबसाइट ओपन करे

वेबसाइट ओपन होने के बाद अब आपको टॉप पर लेफ्ट साइड में Profile Icon दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Profile Icon पर क्लिक करने के बाद पहला ही ऑप्शन मिलेगा Your Channelआप उस पर क्लिक करे

Your Channel पर क्लिक करने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में Customize Channel का बटन मिलेगा ब्लू कलर का उस पर क्लिक करे

क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको सामने तीन ऑप्शन दिखाई देगें पहला Layout दूसरा Branding तीसरा Basic Info आपको तीसरे नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करना है Basic Info

Basic Info सेलेक्ट करने अब आपके सामने आपका यूट्यूब चैनल नाम Show जायेगा पेज के शुरआत में आपको उस चैनल को डिलीट करना है आप जो भी यूट्यूब चैनल नेम डालना चाहते है वो डाले और डालने के बाद राइट साइड में टॉप की ओर Publish बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Publish बटन पर क्लिक करते हीआपके YouTube Channel Name Change हो जायेगा.

Spread the love

Leave a Comment