Contents
YANDEX SEARCH ENGINE/WEBMASTER क्या है कैसे इसके अंदर वेबसाइट सबमिट करते है?
YANDEX SEARCH ENGINE/WEBMASTER क्या है यह जानने से पहले आप यह जान ले कि सर्च इंजन क्या है दोस्तों हमने पिछली काफी पोस्ट में सर्च इंजन के बारे में अच्छे से बता दिया है लेकिन हम यहाँ पर भी सर्च इंजन को थोड़ा बहुत समझायेगें जिससे आपको YANDEX SEARCH ENGINE/WEBMASTER अच्छे से समझ आ जायेगा
आप जब इंटरनेट पर कोई चीज सर्च करते हो जिसके लिए आप GOOGLE या BING का सर्च बार उपयोग करते हो तो उसी सर्च बार को इंटरनेट पर सर्च इंजन कहा जाता है जब तक कोई वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट के सर्च इंजन से नहीं जुडी होगी तो वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर तो लाइव रहेगा पर इंटरनेट के सर्च बार में वेबसाइट या ब्लॉग नहीं दिखेगी-
उदहारण – जैसे आपने “Google.com” इंटरनेट सर्च इंजन में “example.com” वेबसाइट या ब्लॉग सर्च किया लेकिन आपने “example.com” वेबसाइट या ब्लॉग “Google.com” इंटरनेट सर्च इंजन में सबमिट नहीं किया है तो “example.com” वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर
तो लाइव रहेगी पर “Google.com” इंटरनेट सर्च इंजन में नहीं दिखाई देगी यदि कोई यूजर “Google.com” इंटरनेट सर्च इंजन के द्वारा “example.com” वेबसाइट या ब्लॉग पर पहुचना चाहे तो वो नहीं पहुंच सकता इसलिए वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट हर सर्च इंजन में जोड़ना बहुत जरुरी है.
तो Google और Bing इंटरनेट सर्च इंजन जैसा एक और इंटरनेट सर्च इंजन है जिसका नाम YANDEX सर्च इंजन है लेकिन यह सर्च इंजन Google और Bing इंटरनेट सर्च इंजन से ज्यादा पॉपुलर नहीं है और ना इस इंटरनेट सर्च इंजन के ज्यादा यूजर है यदि Google और Bing इंटरनेट सर्च इंजन के बाद कोई इंटरनेट सर्च इंजन की बात आती है तो वो सर्च इंजन YANDEX सर्च इंजन है हम कह सकते है यह इंटरनेट सर्च इंजन दुनियां में नंबर 3 पर आने वाला इंटरनेट सर्च इंजन है।
YANDEX सर्च इंजन का निर्माण Russian Corporation Yandex किया जिसका था यह भी एक अच्छा और यूजर फ्रेंडली सर्च इंजन है लेकिन यह सर्च इंजन Bing और Google सर्च इंजन के मुकाबले ज्यादा खास नहीं यह इस सर्च इंजन का सबसे ज्यादा उपयोग Russia कंट्री में किया जाता है क्योंकि यह सर्च इंजन Russia कंट्री में ही बना था
वेबसाइट या ब्लॉग Google और Bing इंटरनेट सर्च इंजन में जोड़ने के साथ-साथ Yandex सर्च सर्च इंजन में भी जोड़ना बहुत जरुरी है क्योंकि इससे वेबसाइट या ब्लॉग को Russian कंट्री का भी ट्रैफिक मिल सकता है
और साथ ही साथ आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION] भी काफी STRONG होता है दोस्तों वेबसाइट या ब्लॉग Yandex सर्च इंजन से जुडी है की नहीं यह देखने के लिए आप अभी Yandex सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च करके देख सकते है।
YANDEX SEARCH ENGINE में कैसे Add करें वेबसाइट ब्लॉग को
ध्यान दें – दोस्तों वेबसाइट या ब्लॉग को YANDEX SEARCH ENGINE में कैसे Add करें और क्या है इसका तरीका यह सब हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने YANDEX SEARCH ENGINE में वेबसाइट या ब्लॉग को जोड़ने से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप आसानी से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को YANDEX SEARCH ENGINE में जोड़ सकते है .