Yahoo कैसे हटाये कंप्यूटर लैपटॉप से और कैसे Google Set करे?

Yahoo कैसे हटाये कंप्यूटर लैपटॉप से और कैसे Google Set करे – How To Remove Yahoo From Computer Laptop And How To Set Up Google?

दोस्तों बहुत से यूजर जब इंटरनेट ब्राउज़र यूज़ करते है तो उनके सामने याहू सर्च इंजन से रिलेटेड समस्या होती रहती है वो जब अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट यूज़ करते है और सर्च इंजन में कोई भी क्वेश्चन टाइप करते है तो उसका रिजल्ट हमें याहू सर्च इंजन दिखता है लेकिन हमें गूगल के रिजल्ट देखना होते है तो इस समस्या का समाधान क्या है और हम Yahoo कैसे हटाये कंप्यूटर लैपटॉप से और कैसे Google Set करे तो आइये फिर जानते है?

सबसे पहले बात करते है Yahoo सर्च इंजन हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में क्यों सेट होता है?

दोस्तों कुछ ऐसे यूजर होते है जो गूगल क्रोम की सेटिंग को डिस्टर्ब कर देते है इन्हीं सेटिंग में से एक सर्च इंजन की भी सेटिंग होती है वहां से यूजर गूगल सर्च इंजन को हटाकर याहू या अन्य सर्च इंजन अपने ब्राउज़र में सेट कर लेते है तो इस वजह से हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में किसी भी क्वेश्चन का रिजल्ट याहू या अन्य सर्च इंजन देने लगते है?

ब्राउज़र में में Google Set कैसे करे?

Step 1 –  सबसे पहले आप इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे।

Step 2 –  इंटरनेट ब्राउज़र आपने होने के बाद आपके सामने राइट साइड ऊपर की और  3 डॉट्स दिखाई देगीं उस पर क्लिक करे.

ब्राउज़र में में Google Set कैसे करे

Step 1 –  3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल क्रोम के कुछ ऑप्शन खुलकर आयेगें जिसमें आपको “Setting” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है

Step 1 –  “Setting” ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको राइट साइड में “Search Engine”ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Search Engine

Step 1 –  “Search Engine” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Search Engine की Drop down List आएगी जिसके अंदर आपको ” Google, Bing, Yahoo, Duck Duck Go Ecosia , Secure Search  जैसे सर्च इंजन दिखाई देगा इस Drop down List में याहू या अन्य कोई सर्च इंजन सेलेक्ट है तो उस हटाकर Google सेलेस कर ले.

Google सेलेक्ट करते ही ब्राउज़र पेज को रिफ्रेश करे और फिर क्वेश्चन टाइप करे अब आपको कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर केवल गूगल के रिजल्ट मिलेगें तो इस तरह से हम Yahoo हटाकर कंप्यूटर लैपटॉप में Google Set करते है।

Spread the love

Leave a Comment