Wrap Text – जब आप अपनी MS EXCEL शीट की सेल में कुछ कंटेंट टाइप करते हो और वो टाइप कंटेंट आपकी एक्सेल शीट की सेल से बाहर चला जाता है और आप चाहते हो की वो कंटेंट उसी सेल में एडजस्ट हो जाये तो इस स्थति में आप एक्सेल के अंदर Wrap Text Function का उपयोग कर सकते है
MS EXCEL के अंदर WRAP TEXT टाइप कंटेंट को उसी सेल में एडजेस्ट कर देता है आप MS EXCEL के शीट पर उस पर्टिकुलर सेल को सेलेक्ट करेगें जिस सेल में टाइप कंटेंट उस सेल से बाहर जा रहा हो और फिर आप MS EXCEL के अंदर HOME MENU BAR में WRAP TEXT फंक्शन पर क्लिक करे
तो यह सेल के अंदर टाइप कंटेंट को उसी सेल में एडजेस्ट कर देता है यह फंक्शन केवल सेल पर ही काम करता है आप इस फंक्शन का एक्सेल शीट में कोई और जगह नहीं कर सकते है जब शीट में टाइप शब्द सेल के बाहर जाये तब आप इस फंक्शन का यूज़ कर सकते है अपने लिखे शब्दों को सेट कर सकते है।
ध्यान दें – दोस्तों MS EXCEL के अंदर WRAP TEXT क्या है और कैसे इसका उपयोग किया जाता है आप शब्दों में नहीं समझे है तो इसमें चिंता करने की बात नहीं है हमने MS EXCEL के अंदर WRAP TEXT फंक्शन के बारे में एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से MS EXCEL के अंदर WRAP TEXT को और अच्छे से जान सकते है।