Wp Rocket Plugin की Setting कैसे करे [Wp Rocket Plugin Setting Hindi] ?

दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर अभी लाइव है और आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड Performance के लिए Wp Rocket Plugin ख़रीदा है और आप उस WpRocket Plugin की सेटिंग अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में करना चाह रहे है लेकिन आपको Wp Rocket Plugin की सेटिंग नहीं करना आती हो तो ऐसी स्थति में आप क्या करेगें।

सबसे पहले बात करते है की Wp Rocket Plugin क्या है ?

 Wp Rocket Plugin एक ऐसा Plugin ही जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की Speed को बढ़ाता है Google भी अपनी अल्गोरिथम में वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड को ध्यान में रखा है गूगल की रैंकिंग में उन्ही वेबसाइट या ब्लॉग को प्राथमिकता दी जाती है जिसकी स्पीड काफी अच्छी होगी है

और Wp Rocket Plugin का काम वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड बनाये रखना होता है Wp Rocket Plugin एक Premium  Plugin जिसे खरदने के लिए आपको कुछ रूपये देने होते है Wp Rocket Plugin आपको इंटरनेट पर 40 से लेकर 50 डॉलर तक में मिल जायेगा।

Spread the love

Leave a Comment