WordPress में Star Rating फंक्शन कैसे Add करे कौनसा Plugin यूज़ करे?

दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस साइट के पोस्ट पेज में स्टार रेटिंग फंक्शन जोड़ना चाहते है उनका कहना होता है की जब हमारे साइट पर कोई भी विजिटर आये तो वो हमारे साइट के पोस्ट को रेटिंग दे सके जिससे

हमें यह पता चल जाये की हमारी पोस्ट को लोग कितना पसंद कर रहे है हमारी पोस्ट को कितनी रेटिंग दे रहे है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की WordPress में Star Rating फंक्शन कैसे Add करे कौनसा Plugin यूज़ करे क्या है तरीका तो आइये जानते है?

  • सबसे वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस के सभी फंक्शन सेटिंग दिखाई देगी इन्ही फंक्शन सेटिंग में आपको Plugins ऑप्शन दिखाई देगा आप माउस का कर्सर Plugins ऑप्शन पर ले जाये
  • Plugins ऑप्शन पर माउस का कर्सर ले जाने के बाद कुछ और ऑप्शन दिखाई देगें इनमें से आपको Add New ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वर्डप्रेस प्लगइन का एक पेज खुलकर आयेगा यहां से आप फ्री में कोई भी प्लगइन अपने वर्डप्रेस साइट में इंसटाल कर सकते है आपको वहां पर Search Option दिखाई देगा
  • आपको Search ऑप्शन में एक प्लगइन को सर्च करना है KK Rating सर्च करने के बाद आपके सामने यह प्लगइन आ जायेगा आपको इस प्लगइन को इनस्टॉल कर लेना है इनस्टॉल करने के बाद एक्टिवेट कर लेना है
  • KK Rating प्लगइन एक्टिवेट करने के बाद अब आपको आपको इस प्लगइन की सेटिंग कर लेनी होगी सेटिंग में आपको यह तय करना है की आप स्टार रेटिंग किस-किस जगह इनेबल करना चाहते है जैसे पोस्ट, पेज, लैंडिंग पेज, होम स्टोरीज आपको जिस-जिस जगह स्टार रेटिंग फंक्शन इनेबल करना है उसे सेलेक्ट करे
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको Ok या Save Changes कर देना है और फिर आप चेक करेगें तो आपके साइट में स्टार रेटिंग फंक्शन इनेबल दिखाई देगें जब भी कोई विजिटर आपकी साइट पर आता है तो वो आपके साइट के पेज, पोस्ट, होम जैसी जगह पर रेटिंग कर सकता है।
  • आप इस प्लगइन में केटेगरी भी Exclude कर सकते है Exclude मतलब आप किस केटेगरी की पोस्ट में स्टार रेटिंग नहीं रखना चाहते है.

दोस्तों WordPress में Star Rating फंक्शन से सम्बंधित हमने एक वीडियो भी तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प भी ले सकते है अगर कोई सेटिंग आपको शब्दों में ठीक से समझ नहीं आये तो –

पोस्ट में Star Rating फंक्शन लगाने के फाये?

  • आपके विजिटर आपकी पोस्ट को रेटिंग दे सकते है की आप कितना अच्छा लिख रहे है.
  • अगर आपकी पोस्ट को अच्छी रेटिंग नहीं मिलती है तो आप पोस्ट में इम्प्रूवमेंट ला सकते है.
  • अगर पोस्ट की रेटिंग अच्छी है तो पोस्ट की रैंकिंग में पोस्ट को काफी फायदा मिलेगा।
  • पोस्ट पर अच्छी रेटिंग होने से साइट के SEO पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.

Spread the love

Leave a Comment