Contents
WordPress Site Password Change Reset कैसे करे-How To Reset WordPress Site Password Change?
कुछ ऐसे वर्डप्रेस यूजर है जो ज्यादा वर्डप्रेस की जानकारी नहीं रखते है उन्हें अगर वर्डप्रेस के पासवर्ड चेंज या रिसेट करना होता है तो वो नहीं जानते है आखिर वर्डप्रेस साइट का पासवर्ड चेंज या रिसेट कैसे होता है कहां मिलता है रिसेट करने का फंक्शन और आखिर हमें वर्डप्रेस साइट का पासवर्ड चेंज या रिसेट करने की कब और क्यों जरुरत पड़ती है तो फिर आइये जानते है?
WordPress Site Password Change Reset करने की जरुरत कब पड़ती है?
जब हमारे वर्डप्रेस डेशबोर्ड का लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड गुम हो जाता है और हमें साइट ओपन करने के लिए पासवर्ड ध्यान में नहीं होता है तो इस स्थति में हम वर्डप्रेस साइट का पासवर्ड चेंज करते है या रिसेट करते है दोस्तों कुछ और भी परिस्थति हो सकती है
साइट का लॉगिन पासवर्ड चेंज या रिसेट करने से सम्बंधित जैसे आपके वर्डप्रेस साइट के लॉगिन डैशबोर्ड ओपन करने के पासवर्ड लीक हो गया हो या फिर किसी ने चुरा लिया हो तो इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर हम साइट के लॉगिन पैनल डैशबोर्ड का पासवर्ड चेंज या रिसेट कर देते है।
WordPress Site Password Change Reset कैसे करे?
Step 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस साइट के डेशबोर्ड लॉगिन पेज ओपन करे।
Step 2 – लॉगिन पेज ओपन होने के बाद आपको नीचे लिखा मिलेगा Lost Your Password फंक्शन आप उस पर क्लिक करे.
Step 3 – Lost Your Password फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Username or Email Address पूछेगा आप Email Address डाल सकते है आप इसके अंदर वहीं Email Address डाले जो आपने वर्डप्रेस इनस्टॉल करते समय डाला था जो आपके वर्डप्रेस साइट का Administration Email Address है।
Step 4 – Email Address डलने के बाद आपको Get New Password बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 5 – Get New Password बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Administration Email Address पर वर्डप्रेस के तरह से Confirm लिंक आएगा जो एक वेरिफिकेशन लिंक होता है आप Administration Email Address ओपन करे और उस Confirm लिंक पर क्लिक करे और फिर आपके सामने New पासवर्ड बनाने का पेज आएगा।
Step 5 – आप इस पेज में न्यू पासवर्ड बनाये या फिर पासवर्ड Generate कर पासवर्ड बनने के लिए अब आप अपने साइट का लॉगिन डैशबोर्ड फिर से ओपन करे इस न्यू पासवर्ड के द्वारा आपके इस न्यू पासवर्ड से आपका वर्डप्रेस लॉगिन डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा।
WordPress Site Password Change Reset कैसे करे क्या है तरीका इससे सम्बंधित हमने एक वीडियो पूरा तैयार कर दिया है आप इस वीडियो की हेल्प ले सकते है अगर किसी स्टेप में कोई प्रॉब्लम आ रही हो आपको।