वर्डप्रेस साइट में यूट्यूब चैनल या वीडियो को साइट के मेनूबार में ऐड कैसे करे?

कुछ वर्डप्रेस यूजर यूट्यूब वीडियो या चैनल लिंक को साइट के मेनूबार में ऐड करना चाहते है लेकिन उनको इसका तरीका पता नहीं होता है तो हम ऐसे वर्डप्रेस यूजर को बतायेगें की वर्डप्रेस साइट में यूट्यूब चैनल या वीडियो लिंक को साइट के मेनूबार में ऐड कैसे करे क्या है तरीका आइये जानते है?

सबसे पहले बात करते है साइट के मेनूबार में यूट्यूब चैनल या वीडियो लिंक क्यों जोड़े ?

दोस्तों अगर आपकी साइट पर बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक आता है और आप उस ट्रैफिक को अपने यूट्यूब चैनल पर भी ले जाना चाहते है तो आप साइट के द्वारा यूट्यूब चैनल या वीडियो पर ट्रैफिक ला सकते है इसके लिए आप अपने साइट के मेनूबार में एक यूट्यूब चैनल या वीडियो की लिंक केटेगरी बनाकर जोड़ दे

जिससे साइट के विजिटर जब साइट के मेनूबार को देखेगें तो उनको आपका यूट्यूब चैनल लिंक या वीडियो लिंक भी दिखाई देगा जिस पर विजिटर क्लिक करके आपके यूट्यूब चैनल या वीडियो पर भी जा सकते है और इस वजह से आपके चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूअर Increase होगें।

साइट के मेनूबार में ट्यूब चैनल या वीडियो लिंक कैसे जोड़े?

स्टेप 1 – सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये और फिर लेफ्ट साइड में Appearance आयेगा वहां पर कर्सर ले जाये और फिर Menus पर क्लिक करे

स्टेप 2 – Menus ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर जहां आपको आपके Menus की सेटिंग और केटेगरी दिखाई देगी आपको इसके अंदर लेफ्ट साइड में Custome Links ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप 3 – Custome Links ऑप्शन पर क्लिक में आपको दो ब्लेंक बॉक्स दिखाई देगें पहला URL और दूसरा Link Text अब आपको उस यूट्यूब चैनल या वीडियो को खोल लेना है जिसे आप साइट के मेनूबार में ऐड करना चाहते है

स्टेप 4 – आप उस यूट्यूब चैनल या वीडियो का लिंक कॉपी करे और फिर URL ब्लेंक बॉक्स में डाल दे और फिर जो भी वीडियो का Link Text लिखना है वो लिखे और फिर Add To Menu बटन पर क्लिक करे Add To Menu बटन पर क्लिक करने के बाद निचे दिए Save बटन पर क्लिक करे

स्टेप 5 – Save बटन पर क्लिक करने के बाद आपके साइट के मेनूबार में यूट्यूब वीडियो या चैनल लिंक ऐड हो जायेगा।

स्टेप 1 – वर्डप्रेस साइट में यूट्यूब चैनल या वीडियो को साइट के मेनूबार में ऐड कैसे करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment