वर्डप्रेस साइट में गूगल ट्रांसलेट प्लगइन कैसे ऐड करे?

वर्डप्रेस में गूगल ट्रांसलेट प्लगइन क्यों ऐड करे?

कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने साइट में गूगल ट्रांसलेट प्लगइन डालना चाहते है जिससे उनके साइट पर कोई भी विजिटर आता है चाहे वो किसी भी कंट्री का हो उसको कोई भी भाषा आती हो वो हमारे साइट के पोस्ट/आर्टिकल को पढ़ सके

हमारी साइट पर कभी-कभी ऐसे विजिटर भी आ जाते है जो हिंदी भाषा के नहीं होते है क्योंकि हर जानकारी इंटरनेट पर सभी भाषा में नहीं है कुछ ऐसी भी जानकारी होती है जो केवल इंग्लिश और हिंदी भाषा में होती है अगर इंग्लिश भाषा या हिंदी भाषा की साइट पर कोई तमिल भाषा का विजिटर आये तो वो आसानी से गूगल ट्रांसलेट की हेल्प से हिंदी या इंग्लिश भाषा के पोस्ट/आर्टिकल को पढ़ सके

जब हिंदी भाषा की वेबसाइट में तमिल भाषा का विजिटर आता है तो उसे तमिल भाषा में जानकारी चाहिए होती है अगर साइट में गूगल ट्रांसलेट फंक्शन साइट के मालिक ने जोड़ा है तो तमिल भाषा वाला विजिटर उस हिंदी साइट के आर्टिकल/पोस्ट को तमिल भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ सकता है जिससे साइट पर यूजर Experience काफी अच्छा होगा इससे आपकी साइट का बाउंस रेट भी सही रहेगा और साइट हर प्रकार के विजिटर के लिए काम की रहेगी।

वर्डप्रेस में गूगल ट्रांसलेट प्लगइन कैसे ऐड करे?

स्टेप 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस साइट में लॉगिन हो जाये और फिर लेफ्ट साइड में आपको Plugins ऑप्शन दिखाई देगा आप माउस का कर्सर उस पर ले जाये और फिर Add New ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप 2 – Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आयेगा जहां आपको लेफ्ट साइड में सर्च बार दिखाई देगा आप उस सर्च में एक प्लगइन को सर्च करे प्लगइन का नाम है Google Translate आप जब इस प्लगइन को सर्च करेगें तो आपके सामने काफी Google Translate से सम्बंधित प्लगइन आ जायेगें आपको हम Translate WordPress – Google Language Translator प्लगइन इनस्टॉल करने का सुझाव देगें आपक इसके Install Now बटन पर क्लिक करे

स्टेप 3 – Install Now बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Install Now बटन Activate बटन बन जायेगा आप उस पर क्लिक करके प्लगइन को Activate कर ले आपको प्लगइन के पेज में जाकर इसकी सेटिंग ओपन करना है

स्टेप 4 – Setting ऑप्शन करने के बाद आपके सामने काफी लैंग्वेज आ जायेगीं आपको अपने साइट में कौनसी-कौनसी भाषा जोड़नी है उस पर टिक मार्क करे और फिर नीचे दिए Save Changes बटन पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपकी साइट के अंदर वो भाषा ऐड हो जायेगीं जो आपने सेलेक्ट की है अब इन भाषा में कोई भी विजिटर पोस्ट/आर्टिकल को ट्रांसलेटर करके साइट पर पढ़ सकता है.

वर्डप्रेस साइट में गूगल ट्रांसलेट प्लगइन कैसे ऐड करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment