Contents
दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर नये होते है जो वर्डप्रेस की Setting नहीं जानते है कुछ का कहना होता है की वर्डप्रेस के अंदर हमें पोस्ट के नीचे Quick Edit फंक्शन दिखाई देगा है लेकिन हमको इस फंक्शन की जानकारी नहीं है तो आखिर वर्डप्रेस में Quick Edit फंक्शन क्या है कैसे यूज़ करे क्या है?
सबसे पहले बात करते है Quick Edit फंक्शन क्या है?
दोस्तों जब आप वर्डप्रेस में पोस्ट/आर्टिकल लिखते है तो आपको पोस्ट के अंदर किसी भी चीज को भविष्य में एडिट या बदलने की जरुरत होती है तो वर्डप्रेस ने अपने यूजर को पोस्ट एडिट करने के लिए पोस्ट के बाहर एडिट फंक्शन दे दिए है
जिससे वर्डप्रेस यूजर पोस्ट को एडिट करने के लिए पोस्ट को ओपन नहीं करे वो यूजर बाहर से ही पोस्ट के Title, Slug, Date Author, Password, Categories, Tags चेंज कर सके या फिर एडिट कर सकते जो भी वर्डप्रेस यूजर को जरुरत पड़े उसे वो एडिट या चेंज कर सके है बिना पोस्ट ओपन किये।
वर्डप्रेस में Quick Edit फंक्शन कहां मिलता है कैसे यूज़ करे?
स्टेप 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
स्टेप 2 – वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Posts ऑप्शन दिखाई देगा उस पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर आपके सामने कुछ और ऑप्शन आयेगें इन्हीं ऑप्शन में आपको All Posts ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप 3 – All Posts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वर्डप्रेस के अंदर सभी Posts दिख जायेगीं आपको अपनी किसी भी पोस्ट का Title, Slug, Date Author, Password, Categories, Tags चेंज करना है या एडिट करना है आप उस पोस्ट के Quick Edit फंक्शन पर क्लिक करे जो आपको पोस्ट के नीचे मिलेगा.
स्टेप 4 – आप जैसे ही Quick Edit फंक्शन पर क्लिक करेगें आप पोस्ट की Title, Slug, Date Author, Password, Categories, Tags चेंज कर सकते है या एडिट कर सकते है आप जो भी चेंज करे तो चेंज करने के बाद उसे Update जरूर करे।
वर्डप्रेस में Quick Edit फंक्शन क्या है कैसे यूज़ करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है.