वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल कैसे चेंज करे कहां मिलती है सेटिंग?

कुछ वर्डप्रेस यूजर वर्डप्रेस पर पोस्ट लिखना जानते है पोस्ट पब्लिश और अपडेट करना भी जानते है लेकिन उनको वर्डप्रेस साइट का पोस्ट यूआरएल बदलना नहीं आता है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल कैसे चेंज करे कहां मिलती है सेटिंग और क्यों बदलना चाहिए?

सबसे पहले बात करते है यूआरएल क्यों बदलना चाहिए?

कुछ वर्डप्रेस यूजर जब वर्डप्रेस ब्लॉग पर पोस्ट लिखते है तो पोस्ट लिखने के बाद वो यूआरएल को हिंदी भाषा में लिख देते है या फिर पोस्ट का ऐसा यूआरएल बन जाता है जो SEO फ्रेंडली नहीं होता है तो इस स्थति में वर्डप्रेस यूजर साइट के यूआरएल को बदलना चाहता है और भी स्थति में यूजर यूआरएल बदलता है पोस्ट का जैसे यूआरएल छोटा बन जाये, यूआरएल बड़ा बन जाये, यूआरएल में कुछ शब्द हिंदी के और कुछ शब्द इंग्लिश भाषा के बन जाये?

वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल कैसे चेंज करे?

स्टेप 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड को ओपन करे और फिर लेफ्ट साइड में आपको All Posts ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप 2 – All Posts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको All Posts में से जिस पोस्ट का यूआरएल बदलना हो उसे ओपन करे

स्टेप 3 – पोस्ट ओपन होने के बाद आप अपने पोस्ट के नीचे वाले पार्ट में आ जाना है वहां आपको Slug ऑप्शन मिलेगा Slug ही आपके पोस्ट का यूआरएल होता है

स्टेप 4 – आप Slug से उस यूआरएल को डिलीट करे और फिर नया यूआरएल टाइप करे यूआरएल टाइप करने के बाद आपको राइट साइड में टॉप पर Publish/Update बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे Publish/Update बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी पोस्ट का यूआरएल चेंज हो जायेगा।

स्टेप 5 – वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल कैसे चेंज करे कहां मिलती है सेटिंग इसका हमने पूरा वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment