WordPress Plugin Remove Error कैसे ठीक करे?

जब हमारे वेबसाइट या ब्लॉग WordPress CMS (Content Management Tool ) पर बना होता है तो हमे इस WordPress वेबसाइट या ब्लॉग को और भी अधिक एडवांस बनाने के लिए WordPress के कुछ प्लगइन यूज़ करते है जिससे हमारी वेबसाइट या ब्लॉग और भी अधिक User Friendly बन जाती है 

लेकिन WordPress पर कुछ ऐसे प्लगइन होते है जिन्हे WordPress वेबसाइट या ब्लॉग में इनस्टॉल करने के बाद Remove/Uninstall  करना काफी कठिन हो जाता है जिससे उस प्लगइन की Error वेबसाइट या ब्लॉग पर काफी बेकार प्रभाव डालती है और इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग ठीक से काम नहीं करती है

तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बतायेगें कि कैसे आप इस तरह के प्लगइन को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से आसानी से हटा सकते है.

दोस्तों WordPress Plugin Remove Error कैसे ठीक और कैसे WordPress से Plugin Remove करे और इससे सम्बंधित जानकारी हम आपको एक वीडियो को माध्यम से बताने जा रहे है क्योंकि इस प्रकार की जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे।  

“वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे “

 

 

Spread the love