वर्डप्रेस में पेज और केटेगरी में डिफरेंस क्या होता है

दोस्तों बहुत से वर्डप्रेस यूजर वर्डप्रेस में पेज और केटेगरी में डिफरेंस जानना चाहते है आखिर पेज और केटेगरी में फर्क क्या है वर्डप्रेस साइट में पेज का काम क्या होता है और केटेगरी का काम क्या होता है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बतायेगें की वर्डप्रेस में पेज और केटेगरी में डिफरेंस क्या होता है तो फिर आइये जानते है ?

  • वर्डप्रेस के पेज के अंदर आप कुछ भी कंटेंट लिख सकते है जब आपको साइट के अंदर About पेज, Terms & Condition पेज, Privacy Policy Page बनाना हो तो तब आप वर्डप्रेस के अंदर पेज फंक्शन यूज़ करेगें और उसके अंदर अपना कंटेंट टाइप करेगें तो वहीं आप वर्डप्रेस की केटेगरी में किसी भी जानकारी को नहीं डाल सकते है और ना ही किसी भी प्रकार का कंटेंट लिख सकते है।
  • वर्डप्रेस पेज के अंदर आप पोस्ट को टैग नहीं कर सकते है लेकिन केटेगरी के अंदर पोस्ट को टैग कर सकते है आप एक पोस्ट को कितनी भी केटेगरी में जोड़ सकते है।
  • वर्डप्रेस साइट में केटेगरी और पेज दोनों को एक साथ पेज नेविगेशन यानी मेनूबार में जोड़ सकते है उसका उपयोग कर सकते है.
  • वर्डप्रेस के साइट के फुटर में पेज और केटेगरी दोनों को रख सकते है.
  • वर्डप्रेस के अंदर पेज और केटेगरी को साइट के साइडबार में भी रखा जा सकता है.
  • वर्डप्रेस के अंदर पेज और केटेगरी दोनों के अलग-अलग विजेट मौजूद है जिसका यूज़ यूजर अपने हिसाब से कर सकता।
  • SEO के नजरिये से देखा जाये तो वर्डप्रेस साइट या ब्लॉग में पेज और केटेगरी दोनों को सही उपयोग करना बहुत जरुरी है यह वेबसाइट या ब्लॉग का एक रैंकिंग फैक्टर है।
  • .वर्डप्रेस के अंदर पेज और केटेगरी दोनों को Edit या Delete करने के फंक्शन मौजूद है।
  • वर्डप्रेस में यूजर पेज और केटेगरी कितनी भी बना सकते है.
  • पेज के अंदर वर्डप्रेस यूजर ऑडियो, वीडियो, फाइल, इमेज डाल सकता है लेकिन केटेगरी में किसी भी प्रकार की फाइल, वीडियो , ऑडियो नहीं जोड़ सकता है.

दोस्तों र्डप्रेस में पेज और केटेगरी में डिफरेंस क्या होता है इसका हमने आपके लिए एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर इससे सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment