Contents
कुछ वर्डप्रेस यूजर वर्डप्रेस के अंदर कुछ ना कुछ ना सीखना चाहते है तो इसकी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बतायेगें की WordPress Menubar Post में ऐड कैसे करे क्या है तरीका कौनसा फंक्शन यूज़ करते है?
वर्डप्रेस में पोस्ट क्या होती है?
जब हम वर्डप्रेस के अंदर कोई आर्टिकल लिखते है और पब्लिश करते है तो उसे हम पोस्ट कहते है वर्डप्रेस के अंदर आप कितनी भी पोस्ट लिख सकते है एक दिन में इसकी कोई लिमिट नहीं है पोस्ट और आर्टिकल वर्डप्रेस के अंदर एक ही होता है और दोनों ही इंग्लिश के वर्ड्स है.
वर्डप्रेस में मेनू क्या होते है?
जब आप कोई पोस्ट लिखते है वर्डप्रेस के अंदर तो वो पोस्ट साइट पर आसानी से मिल जाये इसके लिए साइट के अंदर मेनू बनाये जाते है और साइट में मेनूबार केटेगरी द्वारा बनाये जाते है और वर्डप्रेस में मेनूबार को नेविगेशन भी कहते है
वर्डप्रेस में जिस केटेगरी की पोस्ट है उस केटेगरी के मेनू में पोस्ट ऐड की जाती है जिससे कोई भी विजिटर साइट पर आता है और उसे पर्टिकुलर केटेगरी की पोस्ट पढ़नी होती है तो वो विजिटर पर्टिकुलर मेनू पर क्लिक करके उस मेनू से रिलेटेड सभी पोस्ट पढ़ लेता है मेनूबार के अंदर में Menu के Sub Menu और Sub Sub मेनू भी बनाये जाते है .
WordPress Menubar Post में ऐड कैसे करे?
स्टेप – सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
स्टेप – डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में All Posts ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप – All Posts ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी सारी पोस्ट आ जायेगीं जो आपने वर्डप्रेस के अंदर लिखी है आपको जिस पोस्ट में मेनूबार बनाना है उस पोस्ट को ओपन करे.
स्टेप – पोस्ट ओपन होने के बाद पोस्ट के अंदर उस एरिया को सेलेक्ट करे जहां आपको मेनूबार ऐड करना है एरिया में कर्सर सेलेक्ट या रखने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Widgets ऑप्शन दिखाई देगा आपको Widgets ऑप्शन में सर्च करना है Navigation.
स्टेप – Navigation सर्च करने के बाद आप Navigation Widget पर क्लिक करे और फिर पोस्ट को Update करे दे पोस्ट Update होने के बाद आप साइट पर चेक करे आपकी पोस्ट में मेनूबार दिखाई देने लगेगा।
WordPress Menubar Post में ऐड कैसे करे क्या है तरीका इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.