Contents
वर्डप्रेस हिंदी ब्लॉग वेबसाइट पर FAQ क्या है कैसे बनाये कौनसा प्लगइन यूज़ करे – What is FAQ on WordPress Hindi blog website, how to make which plugin to use?
दोस्तों कुछ हिंदी ब्लॉगर अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग पर FAQ बनाना चाहते है लेकिन उनको पता नहीं होता है की कैसे हम साइट्स के अंदर कंटेंट का FAQ बना सकते है कौनसा प्लगइन यूज़ करना होता है तो उन्ही यूजर को हम बतायेगें की वर्डप्रेस हिंदी ब्लॉग वेबसाइट पर FAQ क्या है कैसे बनाये कौनसा प्लगइन यूज़ करे तो फिर आइये जानते है?
ब्लॉग वेबसाइट पर FAQ क्या है?
दोस्तों FAQ का पूरा नाम Frequently Asked Questions है आप जब इंटरनेट पर किसी टॉपिक के बारे में सर्च करते है तो उस टॉपिक के रिजल्ट छोटे-छोटे प्रश्न उत्तर में मिल जाते है यह आपको सर्च इंजन के रिजल्ट पर मिलते है यह एक वेबसाइट या ब्लॉग पर भी होते है दोस्तों यह वो प्रश्न होते है जो अक्सर टॉपिक से सम्बंधित सबसे ज्यादा पूछे जाते है जो प्रश्न सामान्य होते है उन्हें ही हम Frequently Asked Questions यानी FAQ कहते है और इसका हिंदी मीनिंग है “अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों”
दोस्तों जब किसी कंपनी की वेबसाइट बनती है तो उस वेबसाइट में कंपनी से सम्बंधित कुछ बेसिक डिटेल्स होती है जिससे यूजर उन बेसिक डिटेल्स को पढ़कर यह जान जाये आखिर कंपनी क्या है , कंपनी क्या काम करती है , कम्पनी क्यों बनी है , कम्पनी क्या ऑफर दे रही है।
दोस्तों जब आप किसी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ेगें तो आपको वहां पर भी पोस्ट से सम्बंधित FAQ मिलेगें जो उस आर्टिकल से रिलेटेड होते है जो क्वेश्चन उस आर्टिकल में बार-बार पूछे जाते है.
वर्डप्रेस हिंदी ब्लॉग वेबसाइट पर FAQ कौनसा प्लगइन यूज़ करे?
वर्डप्रेस हिंदी ब्लॉग वेबसाइट पर FAQ बनाने के लिए आप Accordion FAQ Plugin का यूज़ कर सकते है इस प्लगइन को Wpshopmart ने बनाया है आप इस प्लगइन को अपने वर्डप्रेस साइट्स पर फ्री में यूज़ कर सकते है और इस प्लगइन की रेटिंग भी काफी अच्छी है और इसके अभी 50,000+ एक्टिव Downloader है यह अच्छा प्लगइन है आप इसे अपनी साइट्स में डाउनलोड और इंसटाल कर सकते है इससे आपकी साइट में कोई भी एरर नहीं आएगी और इसका यूज़ करना भी काफी सरल है
वर्डप्रेस हिंदी ब्लॉग वेबसाइट पर FAQ कैसे बनाये?
ब्लॉग वेबसाइट पर FAQ कैसे बनाये कैसे FAQ प्लगइन की सेटिंग करे यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते इससे सम्बंधित हमने एक वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है क्योंकि इस वीडियो में हमने आसान तरीके से FAQ प्लगइन की सेटिंग के बारे में बताया है FAQ कैसे लिखते है वो बताया है FAQ पोस्ट में कैसे इम्प्लीमेंट करते है और कैसे पेज में डालते है यह सब जानकारी हमने इस वीडियो को बताया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे FAQ के बारे में आपको बहुत सी जानकारी मिलेगीं।
- WordPress Blog या Website हिंदी में Menu Pages Category कैसे बनाये?
- Theme Change और Update कैसे करते है WordPress वेबसाइट ब्लॉग की?
- WordPress Shortcut Keys जो WordPress पर काम करते समय काम आयेगीं
0 Comments