You are currently viewing WordPress Gutenberg Editor में Find & Replace फंक्शन कहां मिलेगा और कैसे यूज़ करे?

WordPress Gutenberg Editor में Find & Replace फंक्शन कहां मिलेगा और कैसे यूज़ करे?

दोस्तों कुछ यूजर वर्डप्रेस के अंदर गुटेनबर्ग एडिटर यूज़ करते है तो उनको गुटेनबर्ग एडिटर के अंदर Find & Replace फंक्शन नहीं मिलता है और ना ही उन यूजर को वर्डप्रेस गुटेनबर्ग एडिटर में Find & Replace फंक्शन यूज़ करना आता है तो ऐसे यूजर को हम बताएगें की WordPress Gutenberg Editor में Find & Replace फंक्शन कहां मिलेगा और कैसे यूज़ करे?

हम आपको सबसे पहले एक बात बता दे की वर्डप्रेस गुटेनबर्ग एडिटर के अंदर Find & Replace फंक्शन अभी मौजूद नहीं है अगर आपको गुटेनबर्ग एडिटर में Find & Replace फंक्शन यूज़ करना है तो आपको वर्डप्रेस के अंदर एक अलग से प्लगइन इनस्टॉल करना हो उस प्लगइन का नाम है Advanced Editor Tools (previously TinyMCE Advanced) आप इस प्लगइन के द्वारा Find & Replace ऑप्शन वर्डप्रेस गुटेनबर्ग एडिटर में ला सकते है

  • गुटेनबर्ग एडिटर में Find & Replace ऑप्शन लाने के लिए सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये।
  • वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइट में Plugin ऑप्शन दिखाई देगा आप माउस का कर्सर ले जाये माउस का कर्सर ले जाने के बाद आपको Add New ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको Search Bar दिखाई देगा Search Bar में आपको Advanced Editor Tools सर्च करे आप जैसे ही सर्च करेगें आपके सामने Advanced Editor Tools आ जायेगा आपको इस प्लगइन को डाउनलोड & इनस्टॉल कर लेना है
  • प्लगइन डाउनलोड & इनस्टॉल होने के बाद आपको प्लगइन के पेज पर जाना है जहां आपको Advanced Editor Tools इनस्टॉल हुआ दिखाई देगा प्लगइन के पास ही आपको Setting ऑप्शन दिखाई देगी आप Setting पर क्लिक करे.
  • Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो एडिटर आयेगें पहले गुटेनबर्ग एडिटर और दूसरा क्लासिक एडिटर आपको इसके अंदर गुटेनबर्ग एडिटर में आना है और Find & Replace ऑप्शन Add कर लेना है तो इस तरह आपको गुटेनबर्ग एडिटर में Find & Replace ऑप्शन मिलेगा.

अब बात करते है Find & Replace कैसे यूज़ करे गुटेनबर्ग एडिटर में?

दोस्तों Find & Replace कैसे यूज़ करते है गुटेनबर्ग एडिटर में यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने इसक एक पूरा वीडियो बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो देखकर गुटेनबर्ग एडिटर में Find & Replace यूज़ करना सिख सकते है और साथ ही साथ हमने इस वीडियो में Advanced Editor Tools भी डाउनलोड और इनस्टॉल करना बताया है।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply