Contents
दोस्तों कुछ यूजर अभी-अभी वर्डप्रेस चलाना सिख रहे है उनको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर डॉक्यूमेंट Download फाइल लिंक बनाने की जरुरत होती है लेकिन उन वर्डप्रेस यूजर को साइट के अंदर फाइल अपलोड करके डाउनलोड लिंक बनाना नहीं आता है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की WORDPRESS GUTENBERG EDITOR में डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड करके डाउनलोड लिंक कैसे बनाये तो आइये फिर जानत है-
डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड करके डाउनलोड लिंक बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है?
दोस्तों क्या होता है की जब हम कोई आर्टिकल लिखते है तो उस आर्टिकल से सम्बंधित कभी-कभी कोई डॉक्यूमेंट फाइल होती है यह डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ फाइल हो सकती है, एक्सेल फाइल हो सकती है, वर्ड फाइल हो सकती है, पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल हो सकती है या फिर नोटपेड फाइल भी हो सकती है
इन फाइल में आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी डाटा हो सकता है और इन फाइल को आर्टिकल के साथ डाउनलोड फाइल लिंक बनाकर Attach करना होता है जिससे विजिटर इसे आसानी से डाउनलोड कर सके और आर्टिकल के साथ उसे डॉक्यूमेंट फाइल है मिल सके.
डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड करके डाउनलोड लिंक कैसे बनाये?
- Step – सबसे पहले आप पोस्ट के अंदर वहां कर्सर ले जायें जहां आपको डाउनलोड फाइल लिंक बनाना है.
- Step – कर्सर ले जाने के बाद ऊपर दिए + Plus के आइकॉन पर क्लिक करे और फिर सर्च करे File.
- Step – File सर्च करते ही आपके सामने File का Widget आएगा आप उस Widget पर क्लिक करे Widget पर क्लिक करते है यह पेज पर इन्सर्ट हो जायेगा .
- Step – Widget इन्सर्ट होने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आयेगें Upload & Media.
- Step – आपको Media वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके फाइल अपलोड करना है फाइल अपलोड होने के बाद आप फाइल का Download Button बन जायेगा अगर आप Download बटन का नाम बदलना चाहे तो बदल सकते है तो इस तरह हम WORDPRESS GUTENBERG EDITOR में डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड करके डाउनलोड लिंक बनाते है.