दोस्तों कुछ यूजर वर्डप्रेस एलेमेंटर के अंदर साउंड क्लाउड विजेट को नहीं जानते है आखिर एलेमेंटर में साउंड क्लाउड विजेट का काम क्या है कैसे हम साउंड क्लाउड को यूज़ करते है साइट के अंदर तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम बतायेगें की WordPress Elementor में Sound Cloud Widget क्या है कैसे यूज़ करे?
सबसे पहले बात करते है Sound Cloud Widget क्या है?
दोस्तों जब आपको साइट के अंदर साउंड क्लाउड वेबसाइट से कोई भी ऑडियो को Embed करना है यानी जोड़ना है तब आप एलेमेंटर में Sound Cloud Widget यूज़ करेगें Sound Cloud Widget के द्वारा आप Sound Cloud के किसी भी ऑडियो को साइट के किसी भी एरिया में ऐड कर सकते है जब भी विजिटर आएगा तो ऑडियो आटोमेटिक प्ले हो जायेगा
आप साउंड क्लाउड वेबसाइट से किसी भी ऑडियो को जोड़ सकते है अपनी साइट में आप जैसे ही साइट के अंदर साउंड क्लाउड वेबसाइट से ऑडियो जोड़ेगें तो इसके साथ कुछ और फंक्शन आयेगें ऑडियो से सम्बंधित जैसे – Link, Visual Player, Auto Play, Buy Button, Like Button, Download Button, Share Button, Comments, Play Counts, User Name, Controls Color आ जायेगें आप अपने हिसाब से अपनी जरुरत के अनुसार इन सभी ऑप्शन को यूज़ कर सकते है.
Sound Cloud Widget कैसे यूज़ करे?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको उस पेज/पोस्ट को ओपन करे एलेमेंटर में जिस पेज/पोस्ट में आपको साउंड क्लाउड का ऑडियो इन्सर्ट कराना है
- एलेमेंटर में पेज/पोस्ट ओपन होने के बाद आपको आपको लेफ्ट साइड में एलेमेंटर के सभी Widgets दिखाई देगें इन्हीं Widgets में आपको SoundCloud Widget दिखाई देगा उससे पहले आप साइट के अंदर कॉलम स्ट्रक्चर इन्सर्ट करे और फिर माउस का लेफ्ट बटन दबाकर SoundCloud Widget इन्सर्ट कराये
- आप जैसे ही SoundCloud Widget इन्सर्ट करायेगें वैसे ही SoundCloud Widget से सम्बंधित लेफ्ट साइड में काफी फंक्शन Activate हो जायेगें जिनका आप यूज़ अपने हिसाब से कर सकते है.
दोस्तों WordPress Elementor में Sound Cloud Widget क्या है कैसे यूज़ करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो टुटोरिअल की हेल्प भी ले सकते है अगर किसी ऑप्शन या फंक्शन को समझने में आपको प्रॉब्लम हो रही हो।