WordPress Elementor Image Carousel Widget क्या है कैसे यूज़ करे?

दोस्तों आपने वर्डप्रेस एलेमेंटर के अंदर Widgets बार में Image Carousel Widget जरूर देखा होगा तो बहुत से एलेमेंटर यूजर Image Carousel Widget के बारे में जानते है तो बहुत से यूजर Image Carousel Widget के बारे में नहीं जानते है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बतायेगें की WordPress Elementor Image Carousel Widget क्या है कैसे यूज़ करे?

Image Carousel Widget क्या है?

जब आपको अपनी साइट के किसी भी एरिया में डायनामिक इमेज गैलेरी बनानी हो और उसके अंदर उस इमेज की गैलरी को स्लाइड की तरह चलानी हो तब आप Elementor के अंदर Image Carousel Widget यूज़ करेगें Image Carousel Widget के द्वारा आप अपनी मनपसंद की इमेज की गैलरी बना सकते है साइट के अंदर और उस गैलरी में अपने हिसाब से इमेज को चला सकते है साइट के किसी भी पेज/पोस्ट में या होम पर

जब आप Image Carousel Widget के अंदर इमेज गैलरी बनाएगें और स्लाइड रन करेगें तो आपको इसके अंदर और भी फंक्शन फीचर मिलेगें इमेज कस्टमाइज करने और उसके अंदर फीचर फंक्शन जोड़ने के जैसे आपको कितनी इमेज गैलरी में ऐड करनी है, आपको कितने इमेज Run करनी है स्लाइड के रूप में, इमेज का साइज क्या रखना है गैलरी में, इमेज स्लाइड Run होने की स्पीड क्या होनी चाहिए, अगर मोशन इफ़ेक्ट चाहिए आपको गैलरी में वो भी आप दे सकते है

ऐसी तमाम फीचर फंक्शन है Image Carousel Widget में जिनका उपयोग आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते है और अपनी साइट को और भी डायनामिक बना सकते है।

साइट में Image Carousel Widget कैसे इन्सर्ट कराये?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद आप उस पेज/पोस्ट को ओपन करे जिस पेज/पोस्ट में आपको Image Carousel Widget इन्सर्ट कराना है
  • Image Carousel Widget इन्सर्ट कराने के बाद आपको आपको साइट के अंदर उस एरिया को सेलेक्ट करना है जहां आपको Image Carousel Widget चाहिए
  • एरिया सेलेक्ट होने के बाद आपको कॉलम स्ट्रक्चर सेलेक्ट कराना है आप अपने हिसाब से यह तय करे कितने आपको कॉलम स्ट्रक्चर चाहिए
  • कॉलम स्ट्रक्चर सेलेक्ट करने के बाद आपको माउस का लेफ्ट बटन दबाकर Image Carousel Widget को कॉलम स्ट्रक्चर इन्सर्ट कराये आप जैसे ही कॉलम स्ट्रक्चर Image Carousel Widget इन्सर्ट करायेगें तो Image Carousel Widget के सभी फंक्शन फीचर टूल लेफ्ट साइड में आ जायेगें जिनका यूज़ आप अपने हिसाब से कर सकते है।

WordPress Elementor Image Carousel Widget क्या है कैसे यूज़ करे इसका हमने आपके लिए एक पूरा वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर Image Carousel Widget से सम्बंधित सभी फंक्शन फीचर और टूल को समझ सकते है अगर कोई भी ऑप्शन Image Carousel Widget में समझ नहीं आ रहा है तो उसमें भी यह वीडियो आपकी हेल्प करेगा।

Spread the love

Leave a Comment