WordPress Elementor में Heading Widget क्या है कैसे यूज़ करे?

दोस्तों यदि आप अपने वर्डप्रेस साइट के अंदर एलेमेंटर प्लगइन यूज़ करते है तो आपने एलेमेंटर प्लगइन में Heading Widget जरूर देखा होगा तो आखिर WordPress Elementor में Heading Widget क्या है कैसे यूज़ करे तो आइये फिर जानते है

सबसे पहले बात करते है Heading Widget क्या है?

दोस्तों जब आपको साइट के अंदर किसी आर्टिकल या किसी फंक्शन फीचर या Widget की Heading बनानी है तब आप एलेमेंटर के अंदर Heading Widget यूज़ करेगें Heading Widget के अंदर आप H 1 से लेकर H 6 तक Heading बना सकते है उसमें किसी भी प्रकार का कलर डाल सकते है उसके अंदर मोशन इफ़ेक्ट दे सकते है और साथ ही साथ शैडो इफ़ेक्ट भी डाल सकते है और रोटेट , फॉण्ट, साइज, फॉण्ट चेंज भी कर सकते है

साइट के अंदर किसी भी चीज की हैडिंग बनाने के लिए एलेमेंटर Heading Widget अपने यूजर के लिए लाया है इसके द्वारा आप बहेतरीन से बहेतरीन कलर फुल अपने मनमुताबिक Heading बना सकते है एलेमेंटर ने अपने यूजर के लिए Heading Widget का फ्री यूज़ रखा है कोई भी एलेमेंटर यूजर अपनी साइट के अंदर इस Widget का यूज़ कर सकता है Heading Widget में फ्री यूजर को वही फंक्शन फीचर मिलते है जो प्रीमियम वाले को मिलते है

आपको शुद्ध भाषा में बता दे की Heading का मतलब साइट के अंदर बड़ा-बड़ा शीर्षक लिखना होता है।

WordPress Elementor में Heading Widget कैसे यूज़ करे?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये।
  • वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद आपको एलेमेंटर के अंदर उस पेज या पोस्ट को ओपन कर लेना है जिस पोस्ट या पेज में आपको Heading Widget यूज़ करना है।
  • पेज या पोस्ट ओपन होने के बाद आपको पेज या पोस्ट के अंदर उस एरिया को सेलेक्ट करना है जिस पेज या पोस्ट में आपको Heading डालनी है
  • एरिया सेलेक्ट करने के बाद आपको कॉलम स्ट्रक्चर लेना है आप कितनी Heading डालना चाहते है उतने आप कॉलम स्ट्रक्चर इन्सर्ट कराये
  • कॉलम स्ट्रक्चर इन्सर्ट कराने के बाद आपको लेफ्ट साइड में एलेमेंटर के सभी Widget दिखाई देगें इसी के अंदर आपको Heading Widget भी दिखाई देगा आप माउस का लेफ्ट बटन दबाकर कॉलम स्ट्रक्चर में इन्सर्ट कराये
  • आप जैसे ही इन्सर्ट कराते है आपके सामने Heading एडिट करने के फंक्शन फीचर लेफ्ट साइड में आ जायेगें इन फंक्शन फीचर के द्वारा आप अपनी Heading को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते है।

दोस्तों WordPress Elementor में Heading Widget क्या है कैसे यूज़ करे इससे सम्बंधित हमने आपके लिए एक विडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर Heading Widget के बारे में और भी अच्छे से जान सकते है.

Spread the love

Leave a Comment