WordPress Blog Website Speed Low होने के कारण क्या-क्या होते है?

अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग है वर्डप्रेस पर और आप WordPress Blog Website Speed Low होने की वजह से काफी परेशान है आपको साइट की स्पीड कम होने का कारण पता नहीं चल रहा है है और आप जानना चाहते है आखिर हमारे साइट में Speed Low होने के कारण क्या-क्या होते है ऐसी हम कौनसी गलती करते है वर्डप्रेस साइट में जिसकी वजह से साइट की Speed Low हो जाती है तो हम आपको बतायेगें WordPress Blog Website Speed Low होने के कारण क्या-क्या होते है तो आइये जानते है.

Plugins

कुछ वर्डप्रेस यूजर अपनी वर्डप्रेस साइट में बहुत ज्यादा मात्रा में प्लगइन यूज़ कर लेते है वो जरुरत से ज्यादा साइट में प्लगइन इनस्टॉल एंड एक्टिवेट कर लेते है जो साइट की स्पीड के लिए ठीक नहीं है अगर आपने साइट के अंदर ऐसे प्लगइन को इनस्टॉल किया है जिसकी जरुरत साइट को नहीं नहीं तो इस वजह से साइट की स्पीड कम होती है साइट में ज्यादा प्लगइन साइट का लोड टाइम काफी बढ़ाती है वेब पेज और खुलने में काफी टाइम लगता है

इसलिए आपको साइट में उतने ही प्लगइन इनस्टॉल करने है जितनी साइट को जरुरत है अनावश्यक प्लगइन साइट में इनस्टॉल नहीं करे तो ज्यादा प्लगइन साइट में इनस्टॉल होने की वजह से WordPress Blog Website Speed Low होने का कारण बनती है.

Havey Theme

अगर आपकी साइट की वेब होस्टिंग Low लेवल की है तो आपको साइट में Havey Theme थीम इनस्टॉल नहीं करना है Havey Theme की वजह से साइट की स्पीड पर काफी फर्क पड़ता है और इस वजह से WordPress Blog Website Speed Low हो जाती है.

Image Size Problem

कुछ ब्लॉगर नये होते है उनको ब्लॉग पोस्ट में इमेज डालने का सही साइज पता नहीं होता है वो अपनी पोस्ट में कितने भी साइज की इमेज अपलोड कर देते है जिसकी वजह से साइट की स्पीड कम हो जाती है WordPress Blog Website Speed Low होने का यह सबसे बड़ा कारण बन जाता है तो आपको ऐसा नहीं करना है आपको ब्लॉग पोस्ट का इमेज साइज कम से कम 100 KB के अंदर रखना है

अगर आप 30 KB साइज रखेगें इमेज का तो भी यह बेस्ट है SEO की नजरिये से लेकिन ध्यान रखे आप इमेज साइज कम करने के चक्कर में इमेज की Quality नहीं गिरना है इमेज बनाते टाइम इमेज का साइज और Qulaity दोनों पर ध्यान देना है आप इमेज साइज कंप्रेस करने के लिए इस प्लगइन का यूज़ कर सकते है साइट में प्लगइन का नाम है Smush Image Optimizar तो इस प्लगइन से आप WordPress Blog Website Speed Low की समस्या दूर कर सकते है.

Ads Problem

कुछ ब्लॉगर ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अपनी साइट में ज्यादा से ज्यादा एड्स लगा देते वो साइट में ऐसी-ऐसी जगह पर एड्स प्लेसमेंट करते है जहां उनको नहीं करना चाहिए तो ज्यादा एड्स की वजह से साइट की स्पीड कम हो जाती है क्योंकि एड्स के अंदर Javascript, HTML कोड होते है जो साइट की स्पीड को कम करते है

आपको साइट के अंदर केवल इन जगह एड्स लगाना है वो जगह है साइट के हैडर में , साइट के फुटर में , साइट के लेफ्ट साइट या राइट साइड में और साइट पोस्ट के बिच में अगर आप ऐसा नहीं करते है और साइट को एड्स से भर देते है तो यह भी WordPress Blog Website Speed Low होने की वजह बन जाता है.

Cache Plugin Problem

कुछ ब्लॉगर अपनी साइट में WordPress Blog Website Speed Low होने के कारण एक से ज्यादा Cache प्लगइन इनस्टॉल एंड एक्टिवेट कर लेते है तो इस वजह से भी साइट की स्पीड बहुत कम हो जाती है तो आपको ऐसा नहीं करना है आपको साइट के अंदर केवल एक ही Cache Plugin यूज़ करना है लेकिन उस प्लगइन के अंदर वो सभी फंक्शन फीचर होने चाहिए जो साइट की स्पीड को कम कर सके

जैसे – Minify HTML Function, Minify CSS Function, Minify Javasript Function, Zip File Compress Function Feature, Image Size Compress Function आदि अगर Cache Plugin में कोई ऐसा फंक्शन नहीं है जो साइट की स्पीड बढ़ाने में हेल्प करता है तो इस स्थति में कोई और भी Cache Plugin यूज़ कर सकते है

लेकिन ध्यान रखे उस Cache Plugin में केवल वही फंक्शन इनेबल करे जिसकी साइट को जरुरत है हम आपको एक प्लगइन का सुझाव देते है जो आपकी साइट की स्पीड अच्छी करेगा प्लगइन का नाम है WP Rocket यह एक अच्छा प्लगइन है WordPress Blog Website Speed Low की समस्या को दूर करने के लिए.

Rediraction Problem

साइट में ज्यादा Rediraction है तो इस वजह से भी साइट की स्पीड बहुत कम हो जाती है तो आपको इस प्रॉब्लम को साइट में फिक्स करना है किसी भी तरह आपको Rediraction साइट से कम करना है अगर आप ऐसा करते है तो आपकी साइट की स्पीड में काफी फर्क आपको देखने को मिल जायेगा.

Web Hosting Problem

अगर आपकी वेब होस्टिंग Low लेवल की है वेबसाइट होस्टिंग अच्छी Quality की नहीं है तो इस वजह से भी WordPress Blog Website Speed Low हो जाती है और वेब पेज एंड साइट काफी देरी से खुलता है इसलिए अच्छी Quality की वेब होस्टिंग का चुनाव करे।

Database Problem

साइट डेटाबेस की वजह से भी साइट की स्पीड बहुत कम होती है लेकिन ज्यादातर पुरानी वेबसाइट ब्लॉग की क्योंकि वेबसाइट या ब्लॉग में पुराने डाटा होता है जो आपने डिलीट कर दिया है जैसे स्पैम कमेंट, ड्राफ्ट पोस्ट, पोस्ट Revisions, Trashed Posts, Expired Transients तो इन सभी को डेटाबेस के अंदर ऑप्टिमाइज़ करना होता है क्लीन करना होता है.

तभी आपकी साइट की स्पीड डेटाबेस की वजह से कम नहीं होती है तो आपको साइट में समय-समय पर डेटाबेस क्लीन करते चलते रहना चाहिए Database ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप WP-Optimize – Cache, Clean, Compress प्लगइन का उपयोग कर सकते है.

CDN

अगर आपने अपनी साइट में CDN यूज़ नहीं किया है तो इस वजह से भी साइट की स्पीड कम रहेगी इसलिए साइट में CDN यूज़ करे आप फ्री वाला CDN यूज़ कर सकते है साइट में जो Cloudflare वेबसाइट पर मिल जायेगा अगर आप CDN यूज़ करते है तो साइट की स्पीड में आपको काफी फर्क देखने को मिल जायेगा.

Havey Traffic

अगर आपकी साइट पर Havey Traffic ट्रैफिक आ रहा है और आपकी साइट का प्लान स्टाटर या शेयर होस्टिंग का है तो इस वजह से आपकी साइट की स्पीड कम हो जाएगी और साइट काफी देर से खुलेगी तो इस स्थति में आपको साइट को अपग्रेड करना होगा Business वेब होस्टिंग में अगर आप ऐसा करते है तो आपकी साइट की स्पीड काफी अच्छी रहेगी।

WordPress Blog Website Speed Low होने के कारण क्या-क्या होते है होते है इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है जिसके द्वारा आप आसान तरीके से भी जान सकते है की WordPress Blog Website Speed Low होने के की क्या-क्या वजह होती है.

Spread the love

Leave a Comment