WordPress Blog या Website हिंदी में Menu Pages Category कैसे बनाये?

दोस्तों बहुत से ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट को पूरी तरह से हिंदी भाषा में करना चाहते है वो साइट के Menu Pages Category सभी लिंक को हिंदी में करना चाहते लेकिन उनको नहीं आता है कैसे हम WordPress Blog या Website हिंदी में Menu Pages Category  बनाये तो फिर आइये जानते है 

दोस्तों आप वेबसाइट या ब्लॉग को हिंदी में करने के लिए अपने इंटरनेट ब्राउज़र में गूगल इनपुट टूल डाउनलोड इन्स्टॉल करना होगा क्योंकि जब आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में टाइप करेगें तब आपको हिंदी भाषा की जरुरत पड़ेगी और हिंदी भाषा टाइप करने के लिए कोई साइट में हिंदी फॉण्ट नहीं होता है इसके लिए आपको गूगल का इनपुट टूल की हेल्प लेनी होती है और इनपुट टूल के द्वारा ही इंटरनेट पर किसी भी भाषा में टाइप कर सकते है तो आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में गूगल इनपुट टूल एक्सटेंशन डाउनलोड और इनस्टॉल करना है वो कैसे करते है आइये फिर जानते है

Step 1 – सबसे पहले आप अपने गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे.

Step 2 – इंटरनेट ब्राउज़र ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में 3 डॉट्स दिखाई देगी आप उस पर क्लिक करे।

Step 3 – 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद More tools पर कर्सर ले जाये जहां आपको Extension ऑप्शन दिखाई देगा आप उसे सेलेक्ट करे

Step 4 – Extension ऑप्शन पर सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने काफी Extension दिखाई देगें जो आपके इंटरनेट ब्राउज़र में इनस्टॉल है अब आपको नया Extension ब्राउज़र में इनस्टॉल करने के लिए आपको राइट साइड में 3 लाइन दिखेगीं आप उस पर क्लिक करे

Step 5 – 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Open Chrome Web Store ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 6 – Open Chrome Web Store ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपको Search Bar में टाइप करना है Google Input Tools और एंटर बटन दबाना है आपके सामने Google Input Tools का Extension आ जायेगा आप इस Extension पर क्लिक करे

Step 7 – Extension पर क्लिक करने के बाद आपको Add To Chrome ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे Add To Chrome ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके इंटरनेट ब्राउज़र में Google Input Tools Extension इनस्टॉल हो जायेगा

Step 9 – अब आप इस Extension में Hindi Language सेलेक्ट करे आप Hindi ही नहीं और भी Language को सेलेक्ट कर सकते है जैसे तमिल, मलयालम, मराठी,बंगाली आदि आप किसी भी Language सेलेक्ट करके Add करे यह Language आपको ब्राउज़र के ऊपर की ओर मिलेगीं जो आपने Add की है आप वहां से हिंदी भाषा सेलेक्ट करे।  

Step 10 – Google Input Tools Extension इनस्टॉल होने के बाद और हिंदी भाषा सेलेक्ट करने बाद आप अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाएँ। 

Blog या Website हिंदी में Menu Pages Category कैसे बनाये या एडिट करे यह जानकारी हम शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए आपको नीचे दिए वीडियो को हेल्प जरूर लेनी होगी जिसमें हमने आसान भाषा में सीखाया है.

Spread the love

Leave a Comment