WordPress में Astra की Theme Install कैसे करे?

दोस्तों कुछ ऐसे यूजर है जो अभी-अभी वर्डप्रेस सिख ही रहे है उनका कहना होता है की हमें अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर Astra की थीम इनस्टॉल करनी है तो हम कैसे करे क्या है तरीका तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की WordPress में Astra की Theme Install कैसे करे आइये फिर जानते है

दोस्तों आप वर्डप्रेस के अंदर Astra की थीम फ्री और पेड दोनों तरीकों से यूज़ कर सकते है Astra की थीम आप यदि फ्री में यूज़ करेगें तो आपको इसके अंदर थीम को कस्टमाइज करने के लिए लिमिटेड ही फंक्शन और टूल मिलेगें और वहीं आप इसका प्रीमियम Version यूज़ करेगें तो आपको थीम में कस्टमाइज करने के और भी फंक्शन और टूल मिल जायेगें तो यह आप पर निर्भर करता है की आपको Astra की थीम फ्री यूज़ करना है की इसका पेड Version लेना है

दोस्तों WordPress में हम आपको फ्री वाली Astra की Theme Install करना बतायेगें जो आपको वर्डप्रेस की लाइब्रेरी में मिल जाएगी तो आइये हर स्टेप से सीखते है WordPress में Astra की Theme Install करने से सम्बंधित

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये।
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आप Appearance ऑप्शन मिलेगा आप वहां पर कर्सर ले जाये और फिर आपके सामने कुछ और ऑप्शन आयेगें जहां आपको पहले ही नंबर पर Themes ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Add New ऑप्शन दिखाई देगा ऊपर की साइड आप उस पर क्लिक करे.
  • Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Theme Search करने के सर्च बॉक्स मिलेगा आप उस पर सर्च करे Astra आप जैसे ही Astra सर्च करेगें आपके सामने Astra की थीम आ जाएगी।
  • थीम सामने आने के बाद आपको थीम पर Install बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे और फिर Install होने के बाद थीम को Activate कर ले.
  • थीम Activate होने के बाद आपकी Astra थीम आपकी वर्डप्रेस में इनस्टॉल हो जाएगी।

दोस्तों WordPress में Astra की Theme Install कैसे करे क्या है तरीका इससे सम्बंधित हमने आपके लिए एक वीडियो बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर WordPress के अंदर Astra की थीम इनस्टॉल करने से सम्बंधित कर भी जानकारी की हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment