You are currently viewing Menubar WordPress Site में कैसे बनाये क्या है तरीका?

Menubar WordPress Site में कैसे बनाये क्या है तरीका?

Menubar WordPress Site में कैसे बनाये क्या है तरीका कहा मिला है वर्डप्रेस साइट के अंदर मेनूबार बनाने के फंक्शन फीचर या टूल तो आइये जानते है Menubar WordPress Site में बनाने से सम्बंधित पूरी जानकारी?

Menubar WordPress Site में क्यों बनाये?

वेबसाइट या ब्लॉग में Menubar इसलिए बनाते है जब कोई विजिटर हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करे तो उसके हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर हर प्रकार की जानकारी आसानी से मिल सके वेबसाइट या ब्लॉग के Menubar होने के कारण वेबसाइट या ब्लॉग का विजिटर उस वेबसाइट या ब्लॉग की हर जानकारी पर आसानी से पहुंच सकता है

जैसी की वेबसाइट के अंदर ” Computer, Tech, Security,  News जैसे Tab होते है अब विजिटर अपने हिसाब से किसी भी जानकारी वेबसाइट या ब्लॉग पर लेना चाहता है तो वो वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर Menubar से कोई भी Tab को सेलेक्ट करके अपने मनमुताबिक जानकारी आसानी से जान सकता है 

किसी वेबसाइट या ब्लॉग में Munubar होना बहुत जरुरी है अगर वेबसाइट या ब्लॉग में Menubar नहीं बना है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई भी जानकारी आसानी से नहीं ली जा सकती है और इस प्रकार की एक्टिविटी यूजर फ्रेंडली एक्टिविटी नहीं है यदि आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को एक यूजर फ्रेंडली बनाना है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में Menubar रखना बहुत जरुरी है.

Menubar WordPress Site में कैसे बनाये?

स्टेप – सब पहले आप वर्डप्रेस के वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.

स्टेप – डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइट में वर्डप्रेस सेटिंग में Appearance सेटिंग मिलेगी आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप – Appearance सेटिंग पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Menus ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप – Menus ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Page, Category, Posts, Custome Link, Landing Page, Web Story ऑप्शन आयेगें आपको Menubar WordPress Site के मेनूबार में क्या-क्या Add करना है उस ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर जो भी कंटेंट या केटेगरी या पेज Add करना है उस पर टिक मार्क करे.

स्टेप – टिक मार्क के बाद Add To Menu बटन पर क्लिक करे.

उसके बाद ब्लू कलर के Save Menu बटन पर क्लिक करे Save Menu बटन पर क्लिक करने के बाद साइट को रिफ्रेश करके चेक करे आपकी साइट में मेनूबार ऐड हुए मिलेंगे।

अगर आप मेनूबार डिलीट करना चाहते है तो उसका फंक्शन को नीचे मिलेंगे रेड कलर का आपको Delete फंक्शन पर क्लिक करना होगा मेनूबार को साइट से डिलीट करने के लिए और फिर Save Menu बटन पर क्लिक करना होगा।

Menubar WordPress Site में कैसे बनाये इससे सम्बंधित हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर Menubar WordPress Site में बनाने से सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply