WordPress में Menubar कैसे बनाये क्या है Menubar बनाने का तरीका-How to Create Menubar in WordPress How to Create Menubar?
सबसे पहले बात करते है वेबसाइट या ब्लॉग में Menubar क्यों बनाते है?
वेबसाइट या ब्लॉग में Menubar इसलिए बनाते है जब कोई विजिटर हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करे तो उसके हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर हर प्रकार की जानकारी आसानी से मिल सके वेबसाइट या ब्लॉग के Menubar होने के कारण वेबसाइट या ब्लॉग का विजिटर उस वेबसाइट या ब्लॉग की हर जानकारी पर आसानी से पहुंच सकता है जैसी की वेबसाइट के अंदर ” Computer, Tech, Security, News जैसे Tab होते है अब विजिटर अपनी हिसाब से किसी भी जानकारी वेबसाइट या ब्लॉग पर लेना चाहता है तो वो वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर वेबसाइट या ब्लॉग के Menubar से कोई भी Tab को सेलेक्ट करके अपनी मनमुताबिक जानकारी आसानी से जान सकता है
किसी वेबसाइट या ब्लॉग में Munubar होना बहुत जरुरी है अगर वेबसाइट या ब्लॉग में Menubar नहीं बना है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई भी जानकारी आसानी से नहीं ली जा सकती है और इस प्रकार की एक्टिविटी यूजर फ्रेंडली एक्टिविटी नहीं है यदि आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को एक यूजर फ्रेंडली बनाना है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में Menubar रखना बहुत जरुरी है
WordPress में Menubar कैसे बनाये यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है क्योंकि WordPress वेबसाइट या ब्लॉग में Menubar बनाने की प्रक्रिया काफी लम्बी है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपको WordPress वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर Menubar बनाने से सम्बंधित जानकारी एक वीडियो के माध्यम से देना चाहते इसलिए आप नीचे दिये वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे